ambala coverage news पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिक्षकों के लिए निःशुल्क मैडीकल कैंप का आयोजन

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला । आज पुलिस डी.ए.वी पब्लिक स्कूल ,अम्बाला शहर के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  शिक्षकों के लिए  निःशुल्क मैडीकल  कैंप  का आयोजन थायरोकेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड, पॉलिटेक्निक चौक,अंबाला सिटी के सौजन्य से किया गया । इस मेडिकल कैंप में अध्यापकों  ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कई प्रकार के टैस्टों जैसे  टीएसएच परीक्षणलिपिड प्रोफ़ाइललिवर फ़ंक्शन परीक्षणकिडनी फ़ंक्शन परीक्षणशुगर, एच बी ,आयरन का  परीक्षण  किया गया तथा विभिन्न परामर्श प्रदान किये गए। इस मेडिकल कैंप में श्री जतिन मेहंदीरत्ता, लैब इंचार्ज थायरोकेयर लैब, लवप्रीत कौर व  मनप्रीत कौर लैब टेक्नीशियन द्वारा सभी अध्यापकों के टैस्ट किये गए ।
 स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कोहली ने  इस अवसर पर बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  शिक्षकों के लिए  निःशुल्क मैडीकल  कैंप  के आयोजन का मुख्य उदेश्य यही  है कि सभी अध्यापिकाएँ शारीरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ रहें। यदि महिलाएं पूर्ण रूप से स्वस्थ होंगी तभी  वे अपने परिवार और समाज के लिए  कार्य कर सकती है। अगर हम किसी समाज को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले हमें महिलाओं को स्वस्थ और सशक्त बनाना होगा। भारतीय संस्कृति में नारी को शक्ति, ममता, और त्याग का स्वरूप माना गया है। हमारे शास्त्रों में कहा गया है- ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः’  यानी जहां पर नारी का सम्मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है। जीवन का सबसे अमूल्य धन उत्तम स्वास्थ्य को बताया गया है , यदि व्यक्ति निरोगी  है तो इससे बढ़कर कोई सम्पति नहीं है।  इसलिए कहा भी गया है कि ‘तन सुखी तो मन सुखी’ ।  इस कैंप में लगभग 150 अध्यापकों ने टैस्ट करवाये।

Leave a Comment

और पढ़ें