ambala coverage news : टिप्परों के माध्यम से खाली प्लाटों की सफाई व चारदीवारी कराने की कराई जाएगी मुनियादी

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। मेयर सुमन बहमनी ने वीरवार को नगर निगम कार्यालय में वार्ड आठ से 15 तक के पार्षदों व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पार्षदों ने अपने वार्डाें की समस्याएं और सुझाव रखे। बैठक में वार्डों की सफाई व्यवस्था व विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सभी पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याएं रखी और विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव रखें। पार्षदों ने सुझाव रखें कि रेस्टोरेंट व होल सेल का कार्य करने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किए जाएंगे की वे अपने रेस्टोरेंट व दुकान का कचरा नगर निगम द्वारा लगाए गए टिप्परों में ही डाले। जिनका कचरा क्षमता से अधिक निकलता है, वे स्वयं उसका निपटान करें। खुले में कचरा डालने पर निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के स्टोर में जितनी भी रेहड़िया खराब या टूटी हुई हालत में पड़ी है उन्हें जल्द से जल्द ठीक करवाकर वार्ड पार्षद को दी जाए ताकि छोटी 2 गलियों से कूड़ा उठाया जा सके। नगर निगम एरिया में जितने भी प्लाट खाली पड़े है, उन प्लाट मालिकों को अपने खाली प्लाट की सफाई व चारदीवारी करवाने के लिए निगम के टिप्परों में लगे स्पीकरों के माध्यम से मुनियादी करवाई जाए। जानकारी होने पर भी प्लाट की सफाई व चारदीवारी न कराने वालों पर कार्रवाई की जाए। ठेकेदार के माध्यम से कचरा उठान में लगी ट्रैक्टर ट्रॉलियों के डाले टूटे हुए है। उन्हें ठीक कराने के आदेश जाए, ताकि कैल कचरा प्लांट ले जाते समय सड़कों पर कचरा न बिखरे।
निगम क्षेत्र की सड़कों पर सूखे व जर्जर हो चुके पेड़ों को कटवाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को पत्र जारी किया जाए। नगर निगम क्षेत्र में डिवाइडरों में लगे पेडो की छटाई का कार्य समय-समय पर करवाया जाए। वार्ड में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को जल्द से जल्द बदला जाए। मेयर सुमन बहमनी ने सभी पार्षदों के सुझावों को ध्यान से सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द टिप्परों के माध्यम से खाली प्लाटों की सफाई व चारदीवारी कराने के लिए मुनियादी कराए। ताकि हर खाली प्लाट मालिक को पता चले कि नगर निगम द्वारा खाली प्लाट की सफाई व चारदीवारी न कराने पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निगम क्षेत्र में खड़े सभी सुखे व जर्जर पेड़ काट कर उठाए। डिवाइडर पर लगे पेड़ों की नियमित ट्रिमिंग की जाए। व्यावसायिक क्षेत्रों में रात के समय भी टिपर कचरा लेने के लिए जा रहे है। सभी दुकानदार खुले में कचरा डालने की बजाए, इनमें कचरा डाले और शहर को साफ व स्वच्छ बनाए। इसके अलावा अन्य सुझावों पर भी निगम अधिकारी कार्य करें। उन्होंने पार्षदों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने वार्डाें में विकास कराने के लिए अधिकारियों से तालमेल कर कार्य करें। जो भी कार्य वार्ड में होने वाले है, उनकी सूची तैयार कर अधिकारियों व उन्हें उपलब्ध कराए। मौके पर सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुनील दत्त, एमई राजेश कुमार, वार्ड आठ से पार्षद विभोर पहुजा, किरण यादव, संतोष, तिलकराज, श्याम लाल, सुनैना, मंजू, सफाई निरीक्षक प्रदीप दहिया, सुशील कुमार आदि मौजूद रहें।
edited by alka rajput 

Leave a Comment

और पढ़ें