ambala coverage news: महानिदेशक परिवहन द्वारा बार बार वार्ता बैठक स्थगित करने के विरुद्ध व मानी गई मांगो को लागू करवाने के लिए 15 मई को अम्बाला छावनी में न्याय मार्च निकालेंगे प्रदेश भर के रोड़वेज कर्मचारी।

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  आज दिनाँक 28 अप्रेल को अम्बाला शहर बस अड्डे पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के बैनर तले जयबीर घणघस,माया राम,सर्वजीत सिंह,रविन्द्र राणा,बसन्त सैनी,राजेश फौजी,नरेंद्र लाला के नेतृत्व में महाप्रबंधक को महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौपा गया।मोर्चा वरिष्ठ सदस्य जयबीर घणघस, माया राम,इंद्र बधाना ने बताया कि सांझा मोर्चा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान वार्ता से चाहता हैं। मांगों व समस्याओं का मांग पत्र सांझा मोर्चे की ओर से महानिदेशक परिवहन को भेज कर वार्ता समय मांगा जाता रहा हैं। महानिदेशक की ओर से बैठक वार्ता के लिए बार बार तिथि तो तय की जाती हैं लेकिन वार्ता तिथि से ठीक पहले बार बार बैठक वार्ता को स्थगित करने का पत्र जारी कर दिया जाता हैं। जिससे कर्मचारियों की समस्याए व आर्थिक नुकसान दिन प्रतिदिन बढ़ रहा हैं। महानिदेशक परिवहन की कर्मचारी व विभाग विरोधी कार्यशैली के विरुद्ध ओर 23 जून 2023 व 17 जुलाई 2024 को परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में मानी गई मांगो को लागू करवाने के लिए 15 मई 2025 को परिवहन मंत्री के विधानसभा क्षेत्र अम्बाला छावनी में न्याय मार्च निकाला निकाला जाएगा। जिसमे प्रदेश भर के सभी डिपुओं से हजारों कर्मचारी भाग लेंगे। प्रमुख मांगों में 362 मार्गो पर प्राइवेट बस परमिट पॉलिसी को रद्द करना,घाटे का सौदा इलेक्ट्रिक बसों ठेका रद्द करना,बसों की साफ सफाई व मरमत के लिए व सभी तरह के रिक्त पदों पर भर्ती करना, कर्मचारियों के दे अर्जित अवकाश कटौती पत्र को वापस लेना, चालक परिचालको के रात्रि ठहराव को पूर्व की भांति देना, वर्कशॉप में कार्यरत ग्रुप डी के कर्मचारियों को कॉमन कैडर से बाहर करके पदोन्नति देना, चालक परिचालक व लिपिक के वेतनमान की विसंगति को दूर करके पे ग्रेड बढ़ाना, प्रदेश की जनसंख्या अनुसार रोडवेज बेड़े में नई साधारण बसें शामिल करना, वर्ष 2008 में भर्ती हुए परिचालकों की पदोन्नति करना,2002 के चालको को नियुक्ति तिथि से पक्का करके पुरानी पेंशन योजना में शामिल करना, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पहचान पत्र से फ्री यात्रा नही अंकित शब्द हटाना आदि अनेक मांग पत्र में शामिल मांगे हैं।

ambala coverage news: पाकिस्तान की किस्मत में तो रोना ही रोना है, अगर हम पानी रोकते हैं तो भी ये रोता है अगर हम पानी छोड़ते हैं तो भी रोता है : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

Leave a Comment

और पढ़ें