ambala coverage news अंबाला सैनी सर्कल सभा की नई कार्यकारिणी का चयन! कौन होगा अगला प्रधान?”

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। अंबाला सैनी सर्कल सभा की जिला कार्यकारिणी का पुन: गठन करने के लिए आगामी 6 अप्रैल को अंबाला शहर सैनी भवन में सैनी समाज की एक विशेष बैठक बुलाई गई। इस मौके पर सभा के प्रधान सतीश सैनी व सचिव सर्वजीत सैनी ने बताया कि वर्ष 1940 में अंबाला सैनी सर्कल सभा का गठन किया गया था। बीते करीब 85 वर्षो में सैनी सभा की एक विशेषता यह भी रही है कि आजतक सभा की कार्यकारिणी का चयन करने के लिए कोई चुनाव नहीं किया गया। समाज के सभी लोगों की सहमति से ही कार्यकारिणी का चयन किया जाता है। इसी परंपरा को जारी रखते हुए इस बार भी आगामी 6 अप्रैल को सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी। प्रधान सतीश सैनी ने कहा कि सैनी समाज के उत्थान के लिए सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों ने अपने पदो पर रहते हुए बेहतर कार्य किए हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आज अंबाला शहर में सैनी हाई स्कूल और एक बहुत बड़ी संस्था समाजसेवा के कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर खड़ी हुई है। प्रधान सतीश सैनी ने सैनी समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 6 अप्रैल को सभी अंबाला सैनी सर्कल सभा में पहुंचकर सभा की कार्यकारिणी में अपनी सहमति का अनुदान जरूर करें। इस मौके पर सैनी सभा के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

ambala coverage news शहीदों को नमन: पी.के.आर. जैन कॉलेज में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन, जानें क्या हुआ खास?

Leave a Comment

और पढ़ें