ambala coverage news : धरती की सुरक्षा के लिए जागरूकता उत्पन्न करने के लिए पी के आर जैन पब्लिक स्कूल में कई कार्यक्रमों का आयोजन:

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पी के आर जैन पब्लिक स्कूल में आज “अर्थ डे” मनाया गया। जिसके अंतर्गत छात्रों में धरती या पृथ्वी की सुरक्षा हेतु जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम भाषण के माध्यम से धरती और पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया गया। इसके बाद छात्रों द्वारा एक नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें धरती की हरियाली और उसकी समृद्धता से होने वाले खिलवाड़ को दर्शाया गया और सभी को यह संदेश दिया गया की धरती की सुरक्षा आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है ।कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों को “अर्थ डे” से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई एवं कक्षा नवीं और दसवीं के छात्रों ने पोस्टर बनाकर धरती के प्रति अपने दायित्व को दर्शाया।
विद्यालय के प्रधान श्री धर्मपाल जैन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती नीरू शर्मा ने छात्रों के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारा भविष्य तभी सुरक्षित हैं यदि यह धरती सुरक्षित है। यदि हम अभी भी जागरूक न हुए तो आने वाले समय में असमय होने वाली प्राकृतिक आपदाएं समय से पहले ही हमें पतन के गर्त में गिरा देगी ।अतः यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रकृति से खिलवाड़ बंद करें और प्रकृति एवं धरती की सुरक्षा में यथासंभव योगदान दे।
edited by alka rajput

Leave a Comment

और पढ़ें