ambala coverage news : सनातन धर्म कॉलेज में कैट तैयारी और करियर काउंसलिंग पर कौशल विकास कार्यशाला आयोजित

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला छावनी के करियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा बी.कॉम और बी.बी.ए. के विद्यार्थियों के लिए “कैट की तैयारी एवं करियर काउंसलिंग” विषय पर एक दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) जैसी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए तैयार करना तथा उन्हें विभिन्न करियर विकल्पों के प्रति जागरूक कर सशक्त बनाना था। सत्र के दौरान विशेषज्ञ वक्ताओं ने CAT परीक्षा की संरचना, पाठ्यक्रम, तथा प्रभावी तैयारी रणनीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही छात्रों को समय प्रबंधन, तार्किक विचार, संख्यात्मक क्षमता एवं मौखिक दक्षता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सत्र में प्रतिभागियों को व्यक्तिगत करियर काउंसलिंग भी प्रदान की गई, जिसमें उन्हें अपने भविष्य के करियर की योजना बनाने, उद्योग की आवश्यकताओं को समझने और अकादमिक लक्ष्यों को व्यावसायिक अवसरों से जोड़ने की दिशा में मार्गदर्शन मिला। छात्रों ने कार्यशाला में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस पहल की सराहना की। कार्यशाला ने उन्हें आत्मविश्लेषण करने और भविष्य के लिए बेहतर योजना बनाने की प्रेरणा दी। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अल्का शर्मा ने छात्रों को CAT परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. छवि, प्रोफेसर प्रीति, प्रोफेसर भावीशा, डॉ. पूजा तथा प्रोफेसर कुलजीत उपस्थित रहीं। कॉलेज प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के समग्र विकास और प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया के लिए उनकी तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सनातन धर्म कॉलेज सदैव से ही छात्रों के शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास हेतु इस प्रकार के आयोजन करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।

ambala coverage news : 11.89 लाख की लागत से खेड़ी रांगड़ान के तालाब का जीर्णोद्धार – आयुष सिन्हा

Leave a Comment

और पढ़ें