अमित कुमार
अंबाला कवरेज @अंबाला । सोहनलाल डी.ए.वी. शिक्षा महाविद्यालय, अंबाला शहर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा दिनांक 14 मई, 2025 को महाविद्यालय परिसर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-अध्यापकों को प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं में रोजगार के अवसर प्रदान करना था।
अंबाला कवरेज @अंबाला । सोहनलाल डी.ए.वी. शिक्षा महाविद्यालय, अंबाला शहर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा दिनांक 14 मई, 2025 को महाविद्यालय परिसर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-अध्यापकों को प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं में रोजगार के अवसर प्रदान करना था।
इस अवसर पर लगभग 7 सुप्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा छात्र-अध्यापकों का साक्षात्कार लिया। कुल 82 छात्र-अध्यापकों ने इन साक्षात्कारों में भाग लिया, जिनमें से लगभग 24 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न विद्यालयों में नियुक्ति हेतु किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ. पूजा के मार्गदर्शन व समन्वयक प्रो. पवन कुमार की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम की इंचार्ज प्रो. मंजू सैनी ने बताया कि महाविद्यालय में प्रतिवर्ष कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है, जिससे छात्र-अध्यापकों को व्यावसायिक दुनिया से जोड़ने का अवसर प्राप्त होता है।
इस वर्ष जिन प्रमुख विद्यालयों ने छात्र-अध्यापकों का चयन करने हेतु कैंपस इंटरव्यू में भाग लिया, उनमें प्रमुख हैं –
1. मुरलीधर डी. ए. वी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अम्बाला शहर
2. सोहनलाल डी.ए.वी. गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अम्बाला शहर
3. मेजर आर.एन. कपूर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, अंबाला कैंट – इस विद्यालय द्वारा छात्र-अध्यापकों का साक्षात्कार वर्चुअल माध्यम (ऑनलाइन) से लिया गया। विद्यालय के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने गूगल मीट के माध्यम से प्रत्येक अभ्यर्थी से विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने अभ्यर्थियों के शिक्षण कौशल, विषय ज्ञान एवं तकनीकी दक्षता का मूल्यांकन करते हुए चयन प्रक्रिया को पूरा किया।
4. चमन वाटिका गुरुकुल, अम्बाला शहर
5. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, मॉडल टाउन
6. के. पी. ए. के. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अम्बाला शहर
7. टाइम्स प्रो कंपनी की ओर से एक्सिस बैंक ने भी गूगल फॉर्म के माध्यम से छात्र-अध्यापकों से जुड़कर उनके रोजगार के अवसरों का मूल्यांकन किया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक उपस्थित रहे तथा उन्होंने आयोजन की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई।
यह अवसर छात्र-अध्यापकों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक एवं लाभकारी सिद्ध हुआ।
महाविद्यालय परिवार ने सभी चयनित छात्र-अध्यापकों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।