ambala coverage news : उपमण्डल स्तर पर आयोजित हुआ समाधान शिविर, एसडीएम शाश्वत सांगवान ने सुनी लोगों की समस्याएं।

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। एसडीएम शाश्वत सांगवान ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और जिन समस्याओं का समाधान तुरंत सम्भव हो उनका समाधान साथ के साथ किया जाए। एसडीएम वीरवार को उपमण्डल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार का समाधान शिविर लगाने का उदे्श्य भी यही है कि एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद होने से समस्याओं का समाधान तीव्र गति से हो, इसी बात को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में सोमवार और वीरवार को प्रात: 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी/कर्मचारी लोगों की समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ उन्हें अपने विभाग से सम्बंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दें जिससे कि पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठा सके। शिविर में गांव बड़ी बस्सी की तारो देवी ने वृद्धावस्था पैंशन से सम्बंधित, गांव कंजाला के रमेश शर्मा ने परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित, छज्जलमाजरा के बलदेव सिंह ने वृद्धावस्था पैंशन से सम्बंधित, गांव भरेड़ी कलां के रमेश चंद ने बेगना नदी के तट को पक्का करवाने, गांव गदौली के अमरजीत सिंह ने गंदे पानी की निकासी के नाले को खुलवाने बारे एवं गंदे पानी से खेत में फसल खराब होने बारे शिकायत रखी। शिविर में 8 समस्याएं आई जिनके समाधान के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को एसडीएम द्वारा दिये गये। समाधान शिविर में नायब तहसीलदार संजीव अत्री, बिजली निगम के एसडीओं दलीप सिंह, स्टैनो नवीन सैनी, डीएसपी कार्यालय के रीडर एवं एएसआई रोहताश, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक विनय, जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता जसपाल सिंह, नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता गुरजीत सिंह, क्रीड से जॉनल मैनेजर कुनाल बख्शी व राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

ambala coverage 08 may 2025

Leave a Comment

और पढ़ें