ambala coverage news : देव समाज कॉलेज में पोषण पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत बाल स्वास्थ्य और जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स अंबाला शहर में एन एस एस विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा का 7वां संस्करण 8 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया । पहले वालंटियर्स ने नुक्कड़ नाटक किया और फिर आंगनवाड़ी में जाकर बच्चों से बात की। थीम 4 के अंतर्गत बच्चों में मोटापे की समस्या से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली  विषय पर एक वक्तव्य का आयोजन किया गया।वक्तव्य गृह विज्ञान की प्रभारी प्रो. पिंकी बजाज के द्वारा किया गया। उन्होंने वालंटियर्स को बताया कि बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए, स्वस्थ जीवनशैली का पालन करना महत्वपूर्ण है। इसमें संतुलित आहार लेना, नियमित शारीरिक गतिविधि करना और स्क्रीन टाइम कम करना शामिल हैं।प्राचार्य मुक्ता अरोड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा सुख है । अगर हम स्वस्थ हैं तो संसार के सभी सुखों का उपभोग कर सकते हैं और अगर स्वास्थ्य ही अच्छा न हो तो भले ही दुनिया भर की दौलत हमारे पास हो हम क्षण भर के लिए प्रसन्न नहीं रह सकते । कार्यक्रम का संयोजन एन एस एस प्रभारी प्रोफेसर पूनम रानी द्वारा किया गया।

ambala coverage news : कॉर्पोरेट से लेकर स्टार्टअप्स तक: सनातन धर्म कॉलेज में करियर विकल्पों पर विशेष सेमिनार

edited by alka rajput 

Leave a Comment

और पढ़ें