ambala coverage news : आदेश अस्पताल में मधुमेह रोगियों के अत्याधुनिक डायबेटिक आटोलैब मशीन स्थापित

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @अंबाला ।  जीवनशैली में डायबिटीज़ जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत की खबर है। आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मोहड़ी में अब शुगर रोगियों के इलाज के लिए नई अत्याधुनिक डायबेटिक आटोलैब मशीन स्थापित की गई है। इस  नयी डायबेटिक आटोलैब मशीन के माध्यम से डायबिटीज़ की जांच और उपचार प्रक्रिया और अधिक तेज़, सटीक एवं सुविधाजनक हो जाएगी। इस नई सुविधा की शुरुआत आदेश ग्रुप के चेयरमैन डॉ. एच. एस. गिल ने विधिवत रूप से की। इस अवसर पर उन्होंने कहा आदेश का उद्देश्य हमेशा से यह रहा है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। इस नई मशीन के माध्यम से डायबिटीज़ मरीजों की जांच को और ज्यादा सटीक बनाएंगे, ताकि उन्हें उचित इलाज समय रहते मिल सके। तकनीक से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाएं देना हमारी प्राथमिकता रही है और आगे भी हम अपने अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस करते रहेंगे। मशीन की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिवांशी ने बताया कि यह नई मशीन न केवल ब्लड शुगर लेवल की तुरंत जांच करेगी, बल्कि इससे मरीजों की दीर्घकालिक शुगर मॉनिटरिंग भी संभव होगी। इससे डॉक्टरों को बेहतर इलाज तय करने में मदद मिलेगी और मरीजों को बार-बार बाहर जाकर जांच करवाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। डॉ. गुणतास सिंह गिल ने बताया कि आने वाले समय में अस्पताल में और भी अत्याधुनिक मशीनें और सुविधाएं जोड़ी जाएंगी ताकि आदेश अस्पताल चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान बना रहे । इस अवसर पर अस्पताल के एम.डी. डॉ. गुणतास सिंह गिल, प्रिंसिपल डॉ. एन. एस. लांबा और डॉ. गुरसतिंदर सिंह भी मौजूद रहे।

ambala coverage news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन ने 140 करोड़ देशवासियों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है : अनिल विज

Leave a Comment

और पढ़ें