ambala coverage news: आईपी उत्सव में ऑनलाइन लेक्चर के जरिए नई तकनीक से रूबरू हुई छात्राएंः डॉ सुरिंद्र कौर

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल की ओर से आईपीआर उत्सव मनाया गया। जिसमें शिक्षा मंत्रालय के नवाचार सेल की ओर से विभिन्न एक्सपर्ट के ऑनलाइन लेक्चर आयोजित किए गए। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर,  आईसीसी कनवीनर विवेक, आईपीआर को-ओडिनेटर डॉ अनीता मौदगिल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उत्सव के दौरान विश्व बौद्धिक संपदा संगठन जनेवा के अर्थशास्त्र और सांख्यिकी प्रभाग अध्यक्ष डॉ. साचा वुंश ने छात्राओं को पेटेंट के बारे में ऑनलाइन जानकारी दी। साथ ही वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर उनात पी. पंडित, आईपी लॉ एवं मैनेजमेंट, आईआईटी खड़गपुर की फैकल्टी प्रो. गौरी गर्गाटे, महिंद्रा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डिज़ाइन इनोवेशन के डीन डॉ बीके चक्रवर्ती, बौद्धिक संपदा अधिवक्ता अनुजा पाधी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ परीक्षक डॉ हेमंत खोसला, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय हरियाणा के वैज्ञानिक बी डॉ. राहुल तनेजा, सीएसआईआर नवाचार परिसर मुंबई के वरिष्ट वैज्ञानिक श्रीपति राव कुलकर्णी, आईआईटी मद्रास के डॉ दारा अजय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से जयवीर ने विभिन्न विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा कि वर्तमान में अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए अपडेट रहना जरूरी है। ऑनलाइन लेक्चर के जरिए युवा पीढी को नई तकनीक की जानकारी देना कार्यकम का उद्देश्य है। एक सप्ताह तक चले ऑनलाइन उत्सव में विभिन्न विशेषज्ञों ने बौद्धिक संपदा की उपयोगिता, नवाचार को संरक्षण देने की प्रक्रिया, और रचनात्मकता को बाज़ार तक पहुँचाने की दिशा में उपयोगी जानकारी प्रदान की। डॉ साचा वंुश ने छात्राओं को बौद्धिक संपदा के बारे में बताया। उनात पी. पंडित ने शैक्षणिक संस्थानों और उद्योगों के बीच महत्वपूर्ण सहयोग की महता पर बल दिया। प्रो. गौरी गर्गाटे ने औद्योगिक डिजाइन सुरक्षा कानूनों के साथ रजिस्ट्रेशन की सरल व डिजिटल प्रक्रिया के बारे में बताया। डॉ बीके चक्रवती ने डिजाइनिंग थिंकिंग को नवाचार का शक्तिशाली उपकरण बताया। साथ ही थ्रीडी प्रिंटिंग व स्मार्ट तकनीकों की जानकारी दी। इसके अलावा ट्रेड मार्क, बौद्धिक संपदा अधिकार, भौगोलिक संकेतक, ट्रेड सीक्रेट्स सहित अन्य विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आईसीसी सदस्य ममता थापर, मनिका सेठी, नेहा ठाकुर ने सहयोग दिया।

ambala coverage news : सेवा ही संकल्प की भावना के साथ कार्य कर रहा नगर निगम- मेयर सुमन बहमनी

Leave a Comment

और पढ़ें