ambala coverage news : डीएवी पब्लिक स्कूल, अंबाला शहर के छात्रों ने सीबीएसई परीक्षा परिणामों में रच दिया इतिहास, हर तरफ़ ख़ुशियों की लहर

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  डीएवी पब्लिक स्कूल, अंबाला ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुशासित कार्य संस्कृति का परचम लहराते हुए सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं सत्र 2024–25 के परीक्षा परिणामों में शानदार सफलता प्राप्त की है। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया। छात्रा काश्वी ने 98.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरव मित्तल ने 97.6% अंकों के साथ दूसरा और परखी सूरी ने 97.2% अंकों के साथ तीसरा व रिया ने 96.2% प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीं, कक्षा 12वीं में भी छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। विज्ञान संकाय (मेडिकल) की मेधावी छात्रा दीया चड्ढा ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया और विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन किया। मानविकी संकाय की छात्रा मन्नत मट्या ने 96.8% अंक प्राप्त कर सभी का दिल जीत लिया। वाणिज्य संकाय में दीक्षित चावला 95.6% व  गणित संकाय (नॉन-मेडिकल) में लक्षित कत्याल ने 95.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं में पांच विद्यार्थियों ने इकोनॉमिक्स व संगीत विषय में में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

ambala coverage news : द एसडी विद्या के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

कक्षा 10 में दो विद्यार्थियों में गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया
इस परीक्षाफल में न केवल विद्यालय के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक  प्राप्त किए हैं बल्कि कक्षा 12वीं में 227 विद्यार्थियों ने व  10 वीं में 166 विद्यार्थियों ने  प्रथम डिवीजन प्राप्त कर प्रमाणित कर दिया कि डीएवी की शिक्षा प्रणाली छात्रों के सर्वांगीण विकास में पूर्णतः सक्षम है। जैसे ही परिणाम घोषित हुआ, विद्यालय परिसर में छात्रों एवं अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर तरफ़ उल्लास, मिठाइयाँ और बधाइयों का दौर शुरू हो गया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को गले लगाकर बधाई दी और उनकी मेहनत को सराहा। अभिभावकों की आंखों में गर्व और संतोष साफ़ झलक रहा था।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राधारमण सूरी ने इस उपलब्धि पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के निरंतर सहयोग का प्रतिफल है। डीएवी पब्लिक स्कूल सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों को भी महत्व देता है और यही कारण है कि यहां का प्रत्येक छात्र सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। यह शानदार परिणाम विद्यालय की शैक्षणिक परंपरा को और भी मजबूत करता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनता है।

ambala coverage news : द एसडी विद्या के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

Leave a Comment

और पढ़ें