अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। लंबे इंतजार के बाद आखिर वह बहुप्रतीक्षित क्षण आ ही गया, जब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों ने डीएवी पब्लिक स्कूल, रिवरसाइड के विद्यार्थियों के सपनों को नए पंख दे दिए। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की खुशी और उत्साह का दृश्य देखते ही बन रहा था। कक्षा 12वीं (सत्र 2024-25) के परिणामों में कृति जैन ने मेडिकल संकाय में 95.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वाणिज्य संकाय में टिविंकल मनचंदा ने 95.6% अंक अर्जित किए। नॉन-मेडिकल संकाय में मीनल जैन ने 95.2% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं कला संकाय से आकर्ष नाथ और अक्षरा ने 92.2% अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विद्यालय की खुशी तब दोगुनी हो गई, जब कक्षा 10वीं का भी परिणाम शत-प्रतिशत रहा। ध्रुव शर्मा ने 98.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंश वर्मा और शिवांग बांगा ने 98.2% अंकों के साथ द्वितीय स्थान साझा किया। वहीं किशिका जैन और निष्ठा ने 97.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 20 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्टता का प्रमाण दिया, जबकि 30 से अधिक विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक हासिल कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय के चेयरपर्सन अश्विन सरीन, डायरेक्टर शिवानी सरीन तथा प्रधानाचार्या डॉ. सीमा दत्त ने सभी विद्यार्थियों को इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के परिश्रम के साथ-साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों के सतत सहयोग को भी दिया, जिनके सामूहिक प्रयासों से यह ऐतिहासिक उपलब्धि संभव हो सकी।
ambala coverage news : सीबीएसई परीक्षा परिणामों में डीएवी पब्लिक स्कूल रिवरसाइड के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
