ambala coverage news खालसा कॉलेज के विद्यार्थियों ने बंसत पंचमी के साथ मनाया मातृ-पिता संतान पूजन दिवस

अंबाला कवरेज@मोहाली-फेस 3ए स्थित खालसा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में कॉलेज की प्रिंसीपल डाॅ हरीश कुमारी के नेतृत्व में एक ओर जहां बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। वहीं दूसरी ओर काॅलेज के छात्रों ने वेलंटाईन डे के स्थान पर मातृ-पिता संतान पूजन दिवस भी मनाया। काॅलेज परिसर में आयोजित इस अवसर पर विद्यार्थियों तथा कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों ने पीले व सुंदर वस्त्र पहनकर कॉलेज में आए और इस पर्व को उत्साहपूर्वक ढंग से मनाया तथा एक दूसरे को बधाई दी। कॉलेज प्रबंध ने इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी करवाई, जिसका सभी विद्यार्थियों ने खूब लुत्फ उठाया। कॉलेज परिसर में एक और जहां विद्यार्थियों ने रंग बिरंगी पंतगबाजी जैसी रोचक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया वहीं दूसरी और विद्यार्थियों के बीच टर्बन टाईंग प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इतना ही नही विद्यार्थियों द्वारा इस दिन को खास व यादगार बनाने के लिए स्टेज पर डांस किया जिसे सभी ने खूब सराहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बसंत पंचमी पर आधारित लोकगीतों को भी गया। इस अवसर पर काॅलेज के एनएसएस विंग द्वारा बेकार पड़ी वस्तुओं से उपयोगी समान बनाया जिसकी काॅलेज की प्रिंसीपल ने प्रशंसा की। इस अवसर पर स्लोगल राइटिंग में भी विद्यार्थियों बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

ambala coverage 14 feb 2024

वहीं दूसरी ओर काॅलेज परिसर में वेलेंटाइन डे न बनाकर मातृ-पिता संतान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने अपने अभिभावकों को मंच पर फूलों का हार पहनाकर सम्मानित किया और माता पिता के सम्मान में कविताएं सुनाई जिसे सुनकर सभी उपस्थितगण भाव-विभोर हो गए। इतना ही नही, अभिभावकों ने भी अपने बच्चों से प्यार का इज़हार कविता सुनाकर किया। कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने बंसत पंचमी के एतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और इस पर्व को हर्षोल्लास का पर्व की संज्ञा दी। उन्होंने माता पिता का सम्मान करने की बात पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को ममेंटोस देकर सम्मानित किया गया।

ambala coverage 14 feb 2024

Leave a Comment

और पढ़ें