ambala coverage news : सेंट जोसफ स्कूल अंबाला शहर के विद्यार्थियों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में लहराया परचम, रचा सफलता का इतिहास

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी. बी. एस. ई.) द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं की परीक्षा में सेंट जोसफ स्कूल, अंबाला शहर के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की भाँति इस बार फिर अपने परीक्षा परिणाम से वि?द्यालय को गौरवान्वित किया है। सेंट जोसफ, स्कूल शैक्षणिक उत्कृष्टता की ऊँचाइयों को छूते हुए पुन: गौरवपूर्ण उपलब्धियों के पन्नो में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज कराने में सफल रहा है। हमारे प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए न केवल विद्यालय अपितु अभिभावकों और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय उपलब्धियाँ
कुल परीक्षाथीर् : 143 उत्तीर्ण प्रतिशत शत प्रतिशत- 100% 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या –  विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ अंकधारी प्रथम (वैष्णवी वर्मा 96 %), द्वितीय (भव्या मेहंदीरत्ता 95.8% , अनुष्का बलोदी 95.4%)। 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 21. विद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर आशिमा किरण बैनर्जी ने अत्यंत गौरवान्वित होते हुए कहा, “यह उपलब्धि केवल परीक्षा – परिणाम नहीं, बल्कि परिश्रम, अनुशासन और आत्म-समर्पण की पराकाष्ठा है। हमारे विद्यार्थियों ने न केवल अंकों से, बल्कि अपने दृष्टिकोण, विवेक और आत्म-बल से यह सिद्ध कर दिया कि भविष्य उन्हीं का होता है जो संकल्प के साथ आगे बढ़ते हैं।” विद्यालय के प्रांगण में सभी शिक्षको के भीतर प्रसन्नता और रोमांच का माहौल था। इस रोमांच एवं खुशी के अवसर पर छात्रों संग विधालय पहुँचे कुछ अभिभावकों ने परीक्षा-परिणाम की सफलता के बारे में भाव-विभोर होकर अपने विचार साँझा किए और विद्यालय प्रबन्धन समिति, प्रधानचार्या एवं समस्त शिक्षकों के बेहतरीन मार्ग दर्शन के प्रति धन्यवाद किया।  विद्यालय की डायरेक्टर किरण बैनर्जी ने अत्यत हर्ष के साथ कहा, “इस ऐतिहासिक सफलता के लिए विदयालय अपने समर्पित शिक्षकों, प्रेरणादायक अभिभावकों और सबसे बढ़कर मेहनती छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता है।  सेंट जोसफ स्कूल सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नैतिक-मूल्यों को साथ लेकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास-हेतु प्रतिबद्ध रहा और आगे भी रहेगा।  यह शानदार सफलता सभी के लिए गर्व का विषय है और हम सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हैं।

ambala coverage news : पूज्य कांशीराम जी महाराज की असीम अनुकंपा से सीबीएसई कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के नतीजों में पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल ने शत-प्रतिशत परिणाम के साथ  लहराया अपना परचम

Leave a Comment

और पढ़ें