ambala coverage newsबेहतर परिवहन व्यवस्था के लिए चालक, परिचालक व यात्रियों से मांगे सुझाव

अम्बाला कवरेज @अम्बाला(निखिल सोबती)हरियाणा का नया परिवहन मंत्री बनते ही असीम गोयल अपनी पहली कैबिनेट की मीटिंग में शामिल होने के लिए आज अपने ही अंदाज में अंबाला शहर से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। दरअसल देर रात ही नायब सरकार में मंत्रियों को विभाग आबंटित हुए थे। जिसमें राज्य मंत्री असीम गोयल को परिवहन व महिला बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई। ऐसे में अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने के लिए परिवहन मंत्री असीम गोयल हरियाणा रोडवेज़ की बस में सवार होकर अंबाला शहर से चंडीगढ़ रवाना हुए।ambala coverage newsबेहतर परिवहन व्यवस्था के लिए चालक, परिचालक व यात्रियों से मांगे सुझावambala coverage newsकपड़ा व्यापारियों ने किया राज्यमंत्री असीम गोयल का अभिनंदन

परिवहन मंत्री असीम गोयल ने एक साधारण यात्री की तरह टिकट लेकर बस में अपने सफर की शुरुआत की। बस में अपने सफर के दौरान मंत्री असीम गोयल ने बस में सवार यात्रियों, चालक व परिचालक से बात की। इस दौरान मंत्री असीम गोयल ने बस में फर्स्ट एड बॉक्स भी चैक किया। जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बताया कि जिस विभाग का जिम्मा उन्हें मिला है उसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए वो आज बस में सफर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान यात्रियों ने काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है।ambala coverage newsबेहतर परिवहन व्यवस्था के लिए चालक, परिचालक व यात्रियों से मांगे सुझाव

बस चालक व परिचालक को दिए जरूरी निर्देश

बतौर परिवहन मंत्री रोड़वेज की बस में अपने पहले सफर पर निकले असीम गोयल ने बस के चालक व परिचालक से भी बातचीत की। जिसमें बस चालक ने रोडवेज डिपो में उनके समक्ष आने वाली समस्याओं के बारे में परिवहन मंत्री असीम गोयल को बताया। जिसे लेकर असीम गोयल ने चालक को आश्वस्त किया कि जल्द ही वो चालकों की समस्याओं पर अधिकारियों से बैठक कर समस्याओं का निवारण करेंगे। इस दौरान बस में लिखी गई धूम्रपान निषेध, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, गाड़ी चलाते समय मोबाईल का इस्तेमाल न करें व स्पीड लिमिट जैसी बातों को लेकर भी परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि चालक व परिचालक इन बातों का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि गाड़ी चलाते समय चालक का मोबाइल परिचालक अपने पास रखेंगे।ambala coverage newsबेहतर परिवहन व्यवस्था के लिए चालक, परिचालक व यात्रियों से मांगे सुझावambala coverage newsकपड़ा व्यापारियों ने किया राज्यमंत्री असीम गोयल का अभिनंदन

Leave a Comment

और पढ़ें