अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस के उपलक्ष्य पर अंबाला शहर की नई अनाज मंडी में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित सुनैना गुप्ता ने अश्वों के कल्याण हेतु अश्वपालको को अश्व संबंधी बीमारियों से परिचित करवाते हुए प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी l साथ ही, अश्वपालको को संबोधित करते हुए बताया कि अश्वों के रखरखाव पर ध्यान देना है, गर्मी का समय है तो पशुओं को पूर्ण रूप से पानी पिलाए और उचित वज़न का ध्यान रखें जिससे अश्वों को भी एक सहायक वातावरण के साथ साथ सकारात्मकता महसूस हो l सपेरा गांव के नालबंद सरणदास को भी उचित नालबंदी और अच्छा साज के समान से परिचित करवाया l अश्वपालकों के बीच अश्वों सम्बन्धी जानकारी विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को अश्व संबंधी प्राथमिक चिकित्सा किटस देकर पुरस्कृत किया गया l सुनैना ने नालबंद के पास भी प्राथमिक चिकित्सा किट रखी और अश्वपालकों को अश्वों का ध्यान रखने हेतु शपथ दिलवाई l मौके पर धुराला गांव के अंग्रेज , सिंघावाला से प्रदीप, सपेरा से शरणदास सहित अन्य उपस्थित रहे l
edited by alka rajput