ambala coverage news : पुलिस अधीक्षक ने जिला के उद्योग व्यापार मंडल व ज्वैलरी शॉप संचालकों के साथ की बैठक।

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के उद्योग व्यापार मंडल व ज्वैलरी शॉप संचालकों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए वीरवार को पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया ने अपने कार्यालय में जिला के उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों व ज्वैलरी शॉप संचालकों के साथ बैठक की।  पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित उद्योग व्यापार मंडल व ज्वैलरी शॉप संचालकों को कहा कि जान माल की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सभी दुकानदारों व ज्वैलरी शॉप संचालक अच्छे एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरा लगवाए और यह भी सुनिश्चित करे कि सभी कैमरे चालू हालत में हो। समय-समय पर उनकी जांच करते रहे और अगर कोई कैमरा खराब हो जाए तो बिना देरी के उसकी मरम्मत करवाए। सीसीटीवी का कम से कम एक महीने का बैकअप अवश्य रखे। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी लोग कैमरों को इस प्रकार स्थापित करवाएं कि उनमें शॉप के सामने से गुजरने वाले वाहनों की नंबर प्लेट स्पष्ट रूप से दिखाई दे। उन्होंने कहा कि कैमरे 24 घंटे काम करते हैं इससे आपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखी जा सकती है। अपराध होने पर कैमरे पुलिस के भी सहायक होते हैं। सुरक्षा के दृष्टि से डायल 112 तथा पुलिस की गाड़ियां बाजारों में पेट्रोलिंग करती रहती है। किसी भी प्रकार की आशंका होने पर बिना किसी देरी के पुलिस को सूचित करे। उन्होंने कहा कि सभी संचालकों व उनके वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों के पास नजदीकी थाना/चौकी व उनके प्रभारी का नंबर अवश्य होना चाहिए। बैठक के दौरान व्यापारियों और ज्वैलरी शॉप संचालकों ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि उनके आर्म्स लाइसेंस बनवाए जाएं जिस पर उचित समाधान का आश्वासन दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों की बात सुनकर आश्वासन दिया की सभी को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। किसी को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। प्रशासन व्यापारियों के व आम समाज की सुरक्षा के लिए समाज के साथ है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दें ताकि समय रहते हुए घटना पर अंकुश लगाया जा सके और अपराध में संलिप्त अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।  इस मीटिंग में उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा की कार्यकारिणी समाजसेवी व प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र मित्तल, संजय मित्तल, दीपक वर्मा, दीपक कपूर, राहुल वर्मा, विजय सेठी, संजीव गुप्ता, संदीप गांधी, विपिन गुप्ता, विजय अग्रवाल, सतविंदर सिंह चावला, नीरज अरोरा, राहुल अरोड़ा, वीरेन्द्र गुप्ता, कमल धीमान व ज्वैलरी शॉप संचालक उपस्थित रहे।

ambala coverage news : महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैदl पुलिस अधीक्षक।

Leave a Comment

और पढ़ें