ambala coverage news : के पी ए के महाविद्यालय का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत।

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  के पी ए के महाविद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा गोयल भागी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत -प्रतिशत रहा।कुल 51 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।छात्रा मन्नत ने 92% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।13 विद्यार्थियों ने मैरिट हासिल की।49 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी हासिल की।32 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए।प्रधानाचार्या जी ने बताया कि एकाउंट्स में मुस्कान  ने 99 अंक, अर्थशास्त्र में 96,पंजाबी में तांशुल ने 98 अंक,फिजिकल एजुकेशन में ताशु ने 98 अंक, राजनीति विज्ञान में मन्नत ने 98 अंक, अर्थशास्त्र में मुस्कान व मन्नत ने 96 अंक,बिजनेस स्टडीज में पारूल ने 96 अंक,संगीत में ताशु ने 95 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम पर विद्यालय के चेयरमैन श्री अनिल गुप्ता, मैनेजर डा० विकास कोहली ने उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को,उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।प्रधानाचार्या जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप ऐसे ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए विद्यालय व अपने अभिभावकों को गौरवान्वित करते रहें।आप जिंदगी में जितने भी कामयाब हो जाएं पर अपने माता-पिता के त्याग,तुम्हारे लिए की गई उनकी मेहनत को कभी ना भूलें।उन्होंने सभी विद्यार्थियों,उनके अभिभावकों व अध्यापिकाओं को इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

और पढ़ें