ambala coverage news : देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स में पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला।  देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स अंबाला शहर में आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर रूमन की देखरेख में पौधारोपण किया गया और उन्होंने बताया कि पेड़ों का महत्व सिर्फ प्रकृति का हिस्सा होने से कहीं अधिक है ,वे ग्रीनहाउस गैसों को कम करके जलवायु परिवर्तन से निपटने में सक्रिय रूप से मदद करते हैं। इसके अतिरिक्त, पेड़ हमारी त्वचा और आंखों के स्वस्थ्य को सुनिश्चित करते हुए हानिकारक यू वी किरणों से सुरक्षा प्रदान करते हैं। कॉलेज की प्राचार्य मुक्ता अरोड़ा जी ने कॉलेज के प्रांगण में पौधारोपण करते हुए छात्राओं को संदेश दिया कि पृथ्वी हमारी माता है और हमें जीवन के सभी साधन पृथ्वी से ही प्राप्त है l अतः हमें इन संसाधनों का सदुपयोग करना चाहिए l  साथ ही साथ हमें खुद भी अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए l तभी हमारी पृथ्वी सुरक्षित रह सकती हैl

Leave a Comment

और पढ़ें