ambala coverage news : पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि,पाकिस्तान के खिलाफ कांग्रेसजनों ने जताया आक्रोश

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों व सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने हेतु आज अम्बाला शहर के कांग्रेस भवन में एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अम्बाला शहर के विधायक एवं हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री श्री निर्मल सिंह ने किया। सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता,स्थानीय नागरिक, समाजसेवी एवं युवा संगठन के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन से हुई। इस दौरान सभा स्थल पर गमगीन माहौल रहा और हर आंख नम थी। सभी ने इस अमानवीय और बर्बर घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।
पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन:
श्रद्धांजलि के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ा रोष प्रकट करते हुए पाकिस्तान का पुतला जलाया और “पाकिस्तान मुर्दाबाद”,”आतंकवाद मुर्दाबाद”, और “शहीद अमर रहें” जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। विधायक निर्मल सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “यह हमला न केवल हमारे जवानों पर है, बल्कि यह भारत की अखंडता और शांति पर सीधा प्रहार है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए और पाकिस्तान को इस तरह के कृत्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब किया जाए। कश्मीर में अमन लौट रहा था,और यही आतंकियों को नागवार गुजरा। लेकिन हम सब मिलकर आतंक के हर इरादे को नाकाम करेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि हर भारतीय इस हमले से आहत है और यह वक्त राजनीतिक मतभेद भुलाकर एकजुट होने का है। शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और उनकी कुर्बानी देश के हर नागरिक के दिल में हमेशा अमर रहेगी।
मांग पत्र और प्रस्ताव:
सभा के अंत में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें केंद्र सरकार से निम्नलिखित मांगें की गईं:
1. शहीदों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता व सम्मानजनक सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।
2. इस आतंकी हमले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाए।
3. आतंकवाद के खिलाफ एक सख्त और निर्णायक नीति अपनाई जाए।
4. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करने के लिए बेनकाब किया जाए।

Leave a Comment

और पढ़ें