ambala coverage news : उपायुक्त अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में अम्बाला शहर अनाज मंडी में वलंटियर्स के लिए ट्रेनिंग कैंप कम रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार ने कहा कि किसी भी आपदा से बचाव के लिए हिदायतों एवं सावधानियों बारे जागरूकता बेहद आवश्यक है। इसी के तहत उपायुक्त अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में अम्बाला शहर अनाज मंडी में वलंटियर्स के लिए ट्रेनिंग कैंप कम रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें वलंटियर के साथ-साथ उपस्थित सभी को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। एसडीएम दर्शन कुमार ने बताया कि वलंटियरस के लिए आयोजित आज इस कैंप में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं व अन्य ने आगे आकर जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आज आयोजित इस कैंप में काफी संख्या में युवाओं ने भी भाग लिया है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सभी को यह भी आहवान किया कि जब भी यदि किसी आपदा में वलंटियरस की जरूरत पड़ेगी और जिन लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है वे प्रशासन का सहयोग अवश्य करें। प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना करने में आम लोगों का सहयोग बेहद आवश्यक है। एसडीएम ने कहा कि हवाई हमले के दौरान सबसे पहले सायरन बजता है और वह 5 मिनट तक बजेगा, अलर्ट बंद होने पर सायरन 2 मिनट तक बजेगा। दिन के समय यदि कोई ऐसा हादसा होता है तो उस समय हमें प्रयास करना चाहिए कि हम घरों पर ही रहें, बालकनी से दूर रहें, छतों पर जाने से बचें। यदि किसी वाहन के अंदर है तो वाहन को साईड में पार्क करके आस पास किसी इमारत या भूमिगत पार्किंग में शरण लें। उन्होंने बताया कि यदि रात के समय कोई आपदा आती है तो उस समय तुरंत लाईट बंद कर दें, खिडकियां बंद कर लें, मोटे पर्दे लगा दें ताकि कोई भी रोशनी बाहर न जाए। इन्वर्टर या जनरेटर से बाहर की लाईट न जलाएं। यदि आप वाहन के अंदर है तो वाहन को पार्क करते हुए उसकी लाईट भी तुरंत बंद कर दें। ऐसी सावधानियां की पालना करके हम अपने आप को काफी हद तक आपदा का शिकार होने से बचा सकते हैं। इस मौके पर एन.के. शर्मा व एस.आई. कपिल शर्मा ने डैमो के माध्यम से घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार व सीपीआर की गतिविधि बारे अवगत करवाया। इसके अलावा एसडीआरएफ से आए कर्मचारी सुखविन्द्र ने बताया कि यदि कोई भी बम्ब का धमाका होता है, उस समय कान बंद कर लें, आंख बंद कर लें, नीचे धरती पर लेट जाएं। इसी प्रकार फायर ब्रिगेड से आए अधिकारी तरूण महलावत ने भी अग्नि बचाव एवं आपदा बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर भी ऐसा हादसा हो जाता है तो उस समय फायर विभाग को तुरंत सूचित करें। जिस चीज से आग लगी है कोशिश करें उसे वहां से हटाएं। इसके साथ-साथ डैमो के माध्यम से भी उन्होने महत्वपूर्ण जानकारी युवाओं को दी। इस मौके पर एसीयूटी राहुल कनवरिया, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, तहसीलदार आदित्य, डीएसपी विजय कुमार, डा. अदिति, डीएसओ राजबीर, मार्किट कमेटी सचिव दलेल सिंह, राकेश मक्कड़, कार्यक्रम अधिकारी मनोज सैनी, एसएचओ अम्बाला शहर अनिल कुमार के साथ-साथ पार्षदगण, एनसीसी कैडेटस, एक्ससर्विसमैन व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ambala coverage news : श्री शिर्डी साईं शक्ति फाउंडेशन अंबाला कैंट में “द्वितीय कुंभक अभिषेक महोत्सव

Leave a Comment

और पढ़ें