ambala coverage news : हमें अपने बौद्धिक संपदा के अधिकारों के बारे में जागरूक रहना चाहिए: डॉ. सुरिंद्र कौर

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। डीएवी गर्ल्स कॉलेज में 26 अप्रैल को आईसीसी और आईपीआर के संयुक्त तत्वाधान से कॉलेज के प्रांगण में आईपीआर दिवस का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल और आईआईसी अध्यक्ष डॉ. सुरिंद्र कौर, आईसीसी कन्वीनर विवेक, तथा डॉ. अनीता मौदगिल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पुरनूर भान सिंह बराड़ ने छात्राओं को संबोधित किया। बराड़ ने आईपीआर के अधिकारों को लेकर छात्राओं को जागरूक किया, विशेषकर कॉपीराइट अधिनियम 1957 के महत्व और उसकी धारा 17 के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने साझा किया कि कैसे साहित्यिक, कलात्मक और रचनात्मक कार्यों को कॉपीराइट द्वारा संरक्षित किया जाता है और रचनाकारों के अधिकारों की रक्षा की जाती है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बौद्धिक संपदा से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे, जिनका समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया गया। इसके साथ ही पीपीटी और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पीपीटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए (इकोनॉमिक्स ऑनर्स) की खुशी, दूसरे स्थान पर बीए (इकोनॉमिक्स ऑनर्स) की वासुकी, और तृतीय स्थान पर बीसीए की जानवी ने स्थान प्राप्त किया। हरमनप्रीत और खुशी को प्रशंसा का पुरस्कार दिया गया। वहीं, पोस्टर प्रतियोगिता में पहला स्थान बीए (इकोनॉमिक्स ऑनर्स) की चंचल, दूसरा स्थान बीए की ईशा, और तीसरा स्थान बीकॉम (कंप्यूटर साइंस) की सिया ने प्राप्त किया।

ambala coverage news : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने सच बोला है कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री चला रहा है – अनिल विज
डॉ. सुरिंद्र कौर ने कहा कि बौद्धिक संपदा का अर्थ है किसी व्यक्ति की बुद्धि, रचनात्मकता या नवाचार से उत्पन्न कोई भी मौलिक रचना या विचार। आज के समय में जब तकनीकी और रचनात्मकता तेजी से आगे बढ़ रही है, बौद्धिक संपदा की सुरक्षा पहले से भी ज्यादा जरूरी हो गई है। हमें खुद भी अपने विचारों की कद्र करनी चाहिए और दूसरों के अधिकारों का भी सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में उत्साही भागीदारी करने वाले सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों का धन्यवाद किया गया, जिनमें ममता थापर, डॉ. अमनप्रीत, प्रिया, शैली, डॉ. ऋचा, जसमीत, पारिका और हिमानी जांगड़ा (मास कम्युनिकेशन विभाग), जिन्होंने एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया, का विशेष रूप से उल्लेख किया गया

ambala coverage news : गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन, फाइनल ईयर की छात्राओं ने ली विदाई

Leave a Comment

और पढ़ें