अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अंबाला अपार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा द्वारा निर्देशित जिला अम्बाला के सभी पी.डी.एस. (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) लाभार्थियों जिनमें बी.पी.एल. व ए.ए.वाई. राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी पोस मशीन में अंगूठा लगाकर 30 अप्रैल 2025 तक करवाई जानी अनिवार्य है।
इस संबंध में जिला अम्बाला के समस्त लाभार्थियों से आग्रह किया जाता है कि वे 30 अप्रैल 2025 से पूर्व अपने संबंधित राशन डिपु पर जाकर पोस मशीन में अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी जरूर करवाएं, ताकि उन्हें सरकार द्वारा वर्तमान एवं आगामी योजनाओं तथा सुविधाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिलता रहे।
यदि कोई लाभार्थी निर्धारित तिथि यानी 30 अप्रैल 2025 तक अपनी ई-केवाईसी पूर्ण नहीं करता है, तो ऐसे लाभार्थियों का भविष्य में राशन वितरण बंद/रोका जा सकता है। ऐसी स्थिति में समस्त उत्तरदायित्व संबंधित लाभार्थी का स्वयं का होगा। इसलिए सभी लाभार्थी समय का मूल्य समझते हुए निर्धारित तिथि से पूर्व ई-केवाईसी अवश्य पूर्ण करें। जागरूक नागरिक बनें और सरकारी योजनाओं का निरंतर लाभ पाएं।
ambala coverage news : अप्रैल की इस तारीख के बाद बंद हो सकता है आपका राशन! क्या आपने करवाई ई-केवाईसी
