ambala coverage रैन बसेरों में मिल रहा खुले में सोने वाले बेसहारा लोगों को चैन – नीलम मेहरा

अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर।संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा ने शहर में बनाए गए रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों में व्यवस्थाएं जांची। रैन बसेरे में आने वाले लोगों के रजिस्टर की बारीकी से जांच की। रैन बसेरों की सफाई व्यवस्था, रजाई, बिस्तरों व अन्य व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की। उन्होंने मौके पर तैनात कर्मचारियों से रैन बसेरों में आराम करने वाले सभी लोगों को पूरा रिकॉर्ड रखने, रोजाना सफाई करने व बिस्तरों को साफ सुथरा रखने व अन्य व्यवस्थाएं बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में आने वाले लोगों को आराम करने के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करें। कंपकंपाती ठंड में कोई भी भिक्षुक, बेसहारा व्यक्ति सड़कों पर न सोए।संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा सबसे पहले निगम के टीएफआई गोपाल बक्शी के साथअचानक जगाधरी बस स्टैंड के पास बनाए गए रैन बसेरे में पहुंची। यहां उन्होंने सबसे पहले रैन बसेरों में लगे रजिस्टर की जांच की। साथ ही रैन बसेरों में आराम कर रहे लोगों से बातचीत की। रैन बसेरों में आराम कर रहे लोगों का हाल चाल पूछा और निगम द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। इस दौरान आराम कर रहे लोग संतुष्ट नजर आए। उन्होंने संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा को बताया कि निगम द्वारा रैन बसेरों में बिस्तरों, रजाईयों की अच्छी व्यवस्था की गई है। कंपकंपाती ठंड में वे यहां आराम से सोते हैं। संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा ने रैन बसेरों में तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए कि रोजाना रैन बसेरों की सफाई की जाए। बिस्तरों को रोजाना साफ कर दोबारा लगाया जाए। लाइट व्यवस्था बेहतर हो। किसी भी व्यक्ति को रैन बसेरों में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसका पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे सोने वाले लोगों के लिए नगर निगम द्वारा रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। कोई भी खुले आसमान के नीचे न सोए। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं।ambala coverage रैन बसेरों में मिल रहा खुले में सोने वाले बेसहारा लोगों को चैन – नीलम मेहरा
खुले में पड़े बेसहारा लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाने की आमजन से अपील –
ट्विनसिटी में भिखारी और बाबा किस्म के लगभग सौ के करीब लोग हैं। जो खुले आसमान के नीचे रहते है। सर्दी के मौसम में प्रशासन की ओर से इनके लिए जगाधरी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पुराना तांगा स्टैंड के पास व संत निरंकारी भवन के सामने सुलभ शौचालय के ऊपर व यमुनानगर बस स्टैंड के पास रैन बसेरों की व्यवस्था की हुई है। जहां महिलाओं और पुरुषों के आराम करने के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है।इनमें लगभग 120 से लोगों के सोने के लिए गर्म कंबल, रजाई, बिछोना, बिस्तर और अन्य व्यवस्था की हुई है। कोई भी व्यक्ति सड़कों पर न सोए, इसके लिए समाजसेवी संस्थाएं व निगम की टीमें लगी है। जो सड़क के किनारे, फुटपाथ या डिवाइडर पर सोने वाले लोगों को उठाकर रैन बसेरों में पहुंचाते है। आमजन से भी अपील की कि यदि उन्हें कोई भी बेसहारा व्यक्ति खुले में पड़ा मिले तो उसे रैन बसेरों में पहुंचाएं।ambala coverage रैन बसेरों में मिल रहा खुले में सोने वाले बेसहारा लोगों को चैन – नीलम मेहरा

Leave a Comment

और पढ़ें