ambala coverage पुलिस डी.ए. वी. पब्लिक स्कूल के नर्सरी विंग के प्रांगण में क्रिसमस सेलिब्रेशन किया गया

अमित अठवाल
अम्बाला कवरेज @अम्बाला-पुलिस डी.ए. वी. पब्लिक स्कूल के नर्सरी विंग 
के प्रांगण में क्रिसमस सेलिब्रेशन किया गया।कार्यक्रम में कुछ बच्चे सांताक्लॉज व फैरी  बनकर आए जो बहुत सुंदर लग रहे थे। नन्हे -नन्हे बच्चों ने स्कूल के प्रधानाचार्य को क्रिसमस ट्री भेंट करके उनका कार्यक्रम में स्वागत किया । बच्चों को बताया गया कि क्रिसमस  ईसा मसीह के जन्मदिन की खुशी में मनाया जाता है। जहां नर्सरी के बच्चों ने जिंगल बेल सॉन्ग पर अपनी प्रस्तुति दी ,तो वही एल के जी के बच्चों ने आई एम हैपिएस्ट क्रिसमस ट्री, हैप्पी क्रिसमस और आओ तुम्हें चांद पर ले जाएं सॉन्ग पर अपने सुंदर प्रस्तुति दी , जिसने सबका मन मोह लिया स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कोहली ने बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी तथा उन्होंने बच्चो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने बच्चों को सदा मुस्कुराते रहने और क्रिसमस  हंसी खुशी मनाने का आशीर्वाद दिया।ambala coverage पुलिस डी.ए. वी. पब्लिक स्कूल के नर्सरी विंग के प्रांगण में क्रिसमस सेलिब्रेशन किया गया

Leave a Comment

और पढ़ें