अम्बाला कवरेज @ अम्बाला-पुलिस डी. ए.वी. पब्लिक स्कूल,अम्बाला शहर की दसवीं की छात्रा प्रियांशी गुप्ता को स्टार प्लस के डांस प्लस प्रो शो के टॉप-30 में चुने जाने के लिए स्कूल प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रियांशी गुप्ता ने स्टार प्लस व डिज्नी प्लस हॉट स्टार प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट होने वाले डांस प्लस प्रो शो के टॉप – 30 में जगह बनाकर अपनी धाक जमाई है। वह अम्बाला शहर की पहली लड़की है जिसने इस शो में सोलो पॉपिंग स्टाइल में अपनी जगह बनाई है। प्रियांशी गुप्ता जब 6 साल की थी तब से ही डांस सीखना शुरू कर दिया था। प्रियांशी ने 2017 में ज़ी टीवी के शो डीआईडी लिटिल मास्टर में भी टॉप-60 में जगह बनाई थी ।ambala coverage प्रियांशी गुप्ता को स्टार प्लस के डांस प्लस प्रो शो के टॉप -30 में चुने जाने के लिए स्कूल प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली द्वारा किया गया सम्मानित।
करोना काल में साल 2018 में प्रियांशी ने यू.एस.ए न्यूयोर्क की ऑनलाइन चैंपियनशिप जीती । फिर प्रियांशी साल 2021 में सोनी टीवी के सबसे मशहूर कार्यक्रम सुपर डांसर चैप्टर 4 में सिलेक्ट हुई और पूरे हरियाणा में से वह अकेली लड़की थी, जिसने टॉप-18 में जगह बनाई और उसको वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए चुना गया।इस वर्ष प्रियांशी सिंगापुर में वहां के बच्चों को डांस की वर्कशॉप भी देकर आई है। पूरे भारत में ऐसा मौका आज तक किसी भी डांसर को नहीं मिला है। प्रियांशी फ्री डांस कोचिंग की स्कॉलरशिप भी यू एस ए और कैनेडा से ले रही है। भविष्य में प्रियांशी अपने पॉपिंग डांस स्टाइल की फ़ील्ड में कोरियोग्राफर बनना चाहती है। डांस के साथ-साथ प्रियांशी पढ़ाई में भी बहुत अच्छी है आठवीँ कक्षा में प्रियांशी की फर्स्ट पोजीशन आई थी। केवल 15 साल की आयु में ही प्रियांशी ने इस मुक़ाम पर पंहुच कर अपने माता-पिता, अपने स्कूल का नाम रौशन किया है। स्कूल प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने इस उपलब्धि के लिए प्रियांशी को ,उसकी माता रुपिंदर कौर और पिता योगिन्दर पाल को बहुत-बहुत बधाई दी तथा प्रियांशी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं उसे आशीर्वाद प्रदान किया।ambala coverage प्रियांशी गुप्ता को स्टार प्लस के डांस प्लस प्रो शो के टॉप -30 में चुने जाने के लिए स्कूल प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली द्वारा किया गया सम्मानित।