अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर-हरियाणा के स्कूल शिक्षामंत्री कंवरपाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने युवाओं को ठेकेदारी प्रथा से मुक्ति दिलाते हुए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया है। इसके माध्यम से शैक्षणिक योग्यता, आय इत्यादि सहित विभिन्न मानदंडों पर पारदर्शी तरीके से नौकरी दी जा रही है और ई.पी.एफ., ई.एस.आई, लेबर वेलफेयर फंड आदि का भी लाभ दिया जा रहा है। पहले से अनुबंध आधार पर कार्यरत 1.08 लाख से अधिक मैनपावर को निगम में समायोजित किया गया है। इसके अलावा अनुबंध आधार पर 17 हजार 785 रुपये नए कर्मी भर्ती किए गए हैं। स्कूल शिक्षामंत्री कंवरपाल सोमवार अपने जगाधरी स्थित आवास पर जनता दरबार में आए नागरिकों कि समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया। कुछ शिकायतों के सबंध में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर दिशा निर्देश दिए। जनता दरबार में आए नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्ष में वर्तमान राज्य सरकार ने 1 लाख 10 हजार युवाओं को बिना खर्ची व पर्ची के योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी है। साथ ही, आगामी 6 माह में 60 हजार और भर्तियां करने जा रही है। एचकेआरएन के तहत अब पैसा व अन्य लाभ उसी को मिल रहा है, जो वास्तव में काम कर रहा है। राज्य सरकार ने ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर एचकेआरएन बनाया, एचकेआरएन भी सुशासन का एक उदहारण है।इस मौके पर जगाधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, आइटी सेल जगाधरी के अध्यक्ष पीयूष गोगियान व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।ambala coverage स्कूल शिक्षामंत्री कंवरपाल ने सुनी जन समस्याएं