अम्बाला कवरेज @अंबाला। सीटीसी नाडा साहिब पंचकुला मे चलाए गये स्पैशल वैपन एंड टैक्टिस र्कोस मे स्वेट टीम अंबाला ने हरियाणा के सभी जिलो से आई स्वेट टीमो के इन्चार्जो के साथ भाग लेकर लगभग 50 दिनो तक कठिन परिश्रम ,साहस व दृढ निश्चय से इस स्पैशल वैपन एंड टैक्टिस र्कोस को पास करके स्वेट टीम इन्चार्ज पीएसआई समर्पित ने द्वितीया स्थान हासिल कर अम्बाला पुलिस की शान बढाई। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने बताया कि अम्बाला स्वेट टीम ने बडी कठिनाईयों का सामना करते हुए अपने प्रशिक्षण को पूर्ण किया है । इसमे इन्होने वेपन हैण्डलिंग, रूम कल्रिंग,हाउस इन्टरवैन्शन का प्रशिक्षण प्राप्त किया। स्वेट टीम ने आईटीबीपी सैन्टर पंचकुला और बीएसएफ सैन्टर होशियारपुर पंजाब मे भी एक-एक सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया व उसके बाद एनपीए हैदराबाद की टीम द्वारा भी सीटीसी नाडा साहिब पंचकुला मे प्रशिक्षण दिया गया। यह पुरा प्रशिक्षण 50 दिनो तक सीटीसी नाडा साहिब पंचकुला मे चला । जिसमे कुल 46 जवानो ने भाग लिया । पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने अम्बाला की स्वेट टीम इन्चार्ज पीएसआई समर्पित को प्रशंसा पत्र/ईनाम और ट्राफी दे कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने कहा कि आमजन की सेवा सुरक्षा और सहयोग के लिये व अम्बाला पुलिस के स्पैशल कार्यो/अभियानों मे यह स्वेट टीम अपनी सेवाएं निरंतर देती रहेगी।ambala coverage एसपी जशनदीप सिहँ रंधावा ने स्वेट टीम अंबाला को स्पैशल वैपन और टैक्टिस कोर्स में ़िद्वतीया स्थान हासिल करने पर दी बधाई
ambala coverage डीएवी कॉलेज में सौंदर्य व मेकअप कौशल कार्यशाला का आयोजन