ambala coverage देश को विश्व गुरु बनाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करना अत्यंत अहम: डॉ. कुलभूषण शर्मा

अम्बाला कवरेज @अंबाला। नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कैंट ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि एनईपी-2020 चरणबद्ध तरीके से देश में लागू हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारा देश विश्व गुरु बनें। उनके इस सपने को पूरा करने में निसा कंधे से कंधा मिला कर काम कर रही है। इसी मिशन के तहत निसा सेंट्रल ऑफ़  सिविल सोसायटी से मिल कर प्राइवेट स्कूल्स के एक हजार टीचर्स को इंग्लिश में प्रशिक्षित करेगी।मीडिया से बात करते हुए डॉ. कुलभूषण   शर्मा ने कहा कि एनईपी-2020 में मातृ भाषा  में शिक्षा पर जोर दिया गया है। जो कि एक सराहनीय कदम है क्योंकि मातृ भाषा  में प्राथमिक शिक्षा हासिल करने पर विद्यार्थियों की विषयो पर समझ मजबूत होती है।कुछ माह पहले निसा से जुड़े हम शिक्षाविदों ने फिनलैंड का दौरा किया था। वहां हमनें देखा कि वहां बच्चें प्राथमिक शिक्षा अपनी स्थानीय मातृ भाषा  में हासिल कर रहे थे। वहां की शिक्षा का स्तर बेहद अच्छा था, पर उच्चतर शिक्षा में वहां अंग्रेजी की कमी साफ महसूस हुई। डॉ. शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे मातृभाषा के अलावा अंग्रेजी में भी   पारंगत हो, ताकि उन्हें उच्च शिक्षा के दौरान कोई परेशानी न हो। इसके अलावा वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का बखूबी परिचय दे कर अपने देश का नाम रोशन कर सके।टीचर्स को प्रशिक्षित करना बेहद अहमडॉ. कुलभूषण  शर्मा ने मीडिया के समक्ष कहा कि ऐसा तभी  संभव है जब प्राइवेट स्कूल्स की टीचर्स खुद अंग्रेजी भाषा  में पारंगत हो। इसी विजन के चलते टीचर्स को प्रशिक्षित करने की योजना तैयार की गई है। यह कार्यक्रम नेशनल लेवल पर चलाया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि निसा इस प्रोग्राम के तहत करीब 1 हजार अध्यापकों को निशुल्क प्रशिक्षण देगा और प्रशिक्षण के उपरांत इन अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके संग ही ट्रेनिंग के सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।प्रेस वार्ता में यह लोग रहे उपस्थितनिसा के कैंट आफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. कुलभूषण  शर्मा के संग केपी सिंह, विशाल चुघ और प्रीतपाल सिंह समेत अभिमन्यु दूहन  उपस्थित रहे।ambala coverage देश को विश्व गुरु बनाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करना अत्यंत अहम: डॉ. कुलभूषण शर्मा

ambala coverage गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों को स्मरण करते हुए मुरलीधर डीएवी विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा

Leave a Comment

और पढ़ें