ambala today news पढ़िए खबर: गृहमंत्री अनिल विज के माध्यम से पुलिस को मिली इतनी शिकायतें, इन शिकायतों का किया निवारण, क्या आपकी शिकायत भी है शामिल

चंडीगढ़- हरियाणा पुलिस द्वारा गृहमंत्री श्री अनिल विज के माध्यम से प्राप्त लोगों की विभिन्न प्रकार की शिकायतों में से 93 प्रतिशत शिकायतों का निवारण किया जा चुका है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) श्री नवदीप सिंह विर्क ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि श्री अनिल विज द्वारा पद संभालने के बाद से पुलिस, सीआईडी, एचएपी, आईआरबी, रेलवे और अन्य इकाइयों से संबंधित कुल 9,384 शिकायतें गृहमंत्री कार्यालय के माध्यम से पुलिस मुख्यालय को भेजी गई थी, जिनमें से 8,755 शिकायतों का निपटान किया जा चुका है तथा 629 प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री श्री अनिल विज ने पुलिस को निर्देश दिए थे कि उनके कार्यालय से किसी भी मामले संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर उसका तत्काल निवारण किया जाना चाहिए। उनके निर्देशों की अनुपालना में पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव ने सभी फील्ड इकाइयों को दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि इन सभी शिकायतों को कम से कम में प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। ambala today news पढ़िए खबर: गृहमंत्री अनिल विज के माध्यम से पुलिस को मिली इतनी शिकायतें, इन शिकायतों का किया निवारण, क्या आपकी शिकायत भी है शामिल

ambala today news राज्य के बाजरा उत्पादक किसानों के हित में सरकार ने लिया यह अहम निर्णय

 

शिकायत निवारण को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए श्री विर्क ने कहा कि पुलिस ने निपटान की उच्च दर हासिल की है।  हरियाणा पुलिस द्वारा समूचे प्रदेश में जनता की शिकायतों के निवारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। जहां 100 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण किया गया है उसमें आईजीपी एचएपी मधुबन, प्रथम बटालियन एचएपी अंबाला, तृतीय बटालियन एचएपी हिसार, 5वीं बटालियन एचएपी मधुबन, आईआरबी भोंडसी, सीआईडी और टेलिकाम कार्यालय शामिल हैं। इसी प्रकार, जन शिकायतों के निपटारे में जिला पुलिस का प्रदर्शन 89 प्रतिशत से 97 प्रतिशत के बीच रहा है। ambala today news पढ़िए खबर: गृहमंत्री अनिल विज के माध्यम से पुलिस को मिली इतनी शिकायतें, इन शिकायतों का किया निवारण, क्या आपकी शिकायत भी है शामिल

ambala today news हरियाणा मुख्यमंत्री  मनोहर लाल हरियाणा साहित्य अकादमी के भवन में हिन्दी पत्रकारिता के पितामह बाबू बालमुकुन्द गुप्त की प्रतिमा का औपचारिक अनावरण करेंगे

Leave a Comment

और पढ़ें