अंबाला कवरेज @ पंचकूला ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल, सेक्टर 12, पंचकूला के छात्रों द्वारा आज यहां ‘प्रारंभ 2022’ समारोह के तहत संगीत, नृत्य, कोरियोग्राफी जैसे कई कार्यक्रमों का शानदार प्रदर्शन किया गया।स्कूल का वार्षिक दिवस दो साल के लंबे अंतराल के बाद मनाया गया, इसलिए नई शुरुआत को दर्शाते हुए इसे ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया। मनमोहक शाम की शुरुआत हुई स्कूल के चेयरमैन श्री शाम सुंदर बंसल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ, जिसके बाद प्रिंसीपल सुश्री निरंजना चटर्जी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके बाद ‘व्हील्स ऑफ द बस’ नामक एक संगीतमय प्रस्तुति दी गई। अन्य प्रस्तुतियों में श्री गणेश, ऑल इज़ वैल (नाटक), कल हो ना हो (नृत्य), बीस साल बाद (नाटक), रट्टा मार (नृत्य), शोले (नृत्य), है कहां तू (नृत्य) आदि प्रशंसनीय रहीं। अंत में, शैक्षणिक सत्र 2020, 2021 और 2022 में बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के टॉपर्स के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कूल का प्रतिनिधित्व करने वाले और शत प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।ambala today news ब्रिलिएंस वर्ल्ड ने मनाया वार्षिक दिवस समारोह ‘प्रारंभ 2022’
- Home
- / Haryana
ambala today news ब्रिलिएंस वर्ल्ड ने मनाया वार्षिक दिवस समारोह ‘प्रारंभ 2022’
