अंबाला कवरेज@ अंबाला। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव के शुभ अवसर पर आंखों एवं दांतों का फ्री चैकअप कैंप 24 अप्रैल 2022 दिन रविवार को सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक मानव कल्याण चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा आर्य चौक टेलीफोन एक्सचेंज के सामने गुलाटी आई केयर एंड मैडिकल सैंटर में आयोजित किया गया। इस दौरान गुलाटी आई केयर एंड मैडिकल सैंटर के डाक्टर अजय गुलाटी, हरलीन कौर गुलाटी ने आंखों को चैक किया ओर दांतों का चैकअप डॉक्टर अर्चना शर्मा द्वारा की गई। वही मैनेजर बबीता छाबड़ा, ने मरीजों की काउसलिंग की। स्टाफ रेणूका, निकिता, अंजली, सुचेता, कुशलता ने कैंप में अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया ओर मरीजों को चश्में वितरित करने का कार्य विजय सागर व आंखों की जांच अरूण तिवारी ने भी की। इस दौरान लोगों की आंखों, दांतों का चैकअप किया गया। कैंप में लगभग सौ के करीब लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान सभी मरीजों को निशुल्क चश्में व दवाईयां वितरित की गई। यह जानकारी गुलाटी आई केयर एंड मैडिकल सैंटर के डाक्टर अजय गुलाटी ने दी। ambala today news मानव कल्याण चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा गुलाटी आई केयर मैडिकल सैंटर में आयोजित किया निशुल्क कैंप, 100 लोगों ने उठाया लाभ

उन्होंने बताया कि गुलाटी आई केयर एंड मैडिकल सैंटर में चैरिटेबल विंग भी बनाया गया है जिसमें आंखों व दांतों का बहुत ही चैरिटेबल रेट पर इलाज किया जाता है ओर अन्य जो भी टेस्ट है वे भी बहुत कम रेट में किए जाते है। डॉ. अजय गुलाटी ने बताया कि मानव कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट को स्थापित किए लगभग दस साल हो चुके है ओर मानव कल्याण चैरिटेबल सोसाइटी लगातार समाजसेवी कार्यो कर रही है। डॉ. अजय गुलाटी ने बताया कि मानव कल्याण चैरिटेबल सोसाइटी ने अंबाला के साथ-साथ पंजाब व हरियाणा के विभिन्न जिलों में चैरिटेबल अस्पताल चला रही है। डॉ. अजय गुलाटी ने बताया कि मानव कल्याण चैरिटेबल सोसाइटी ने गुलाटी आई केयर एंड मेडिकल सैंटर के साथ भी अनुबंध किया है कि मिलकर लोगों की सेवा कर सकें।ambala today news मानव कल्याण चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा गुलाटी आई केयर मैडिकल सैंटर में आयोजित किया निशुल्क कैंप, 100 लोगों ने उठाया लाभ