अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ चंडीगढ़। हरियाणा के सूचना, लोकसम्पर्क ,भाषा तथा संस्कृति विभाग के प्रचार सलाहकार श्री तरूण भंडारी ने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा पिछले 8 वर्षो में जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने यह बात आज सिविल सचिवालय कार्यालय, चण्डीगढ़ में पदभार ग्रहण करने के उपरांत पत्रकारों को सम्बोधन के दौरान कही। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी.दलाल व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता और सूचना, लोकसम्पर्क , भाषा तथा संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल उपस्थित रहे। ambala today news हरियाणा के सूचना, लोकसम्पर्क ,भाषा तथा संस्कृति विभाग के प्रचार सलाहकार तरूण भंडारी ने संभाला पदभार
श्री भंडारी ने कहा कि लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों के लिए मीडिया के विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का काम किया जाएगा। ताकि आमजन को सरकार के द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो और उनके लाभ के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सकें। ambala today news हरियाणा के सूचना, लोकसम्पर्क ,भाषा तथा संस्कृति विभाग के प्रचार सलाहकार तरूण भंडारी ने संभाला पदभार