ambala today news ‘आशाओं का सवेरा…धीरे धीरे से’ में अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी निभाएंगी एक नेगेटिव किरदार ?

अंबाला कवरेज @ चंडीगढ़ रूही चतुर्वेदी एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं।साल 2012 की म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली यह अभिनेत्री एक प्रसिद्ध टीवी शो में अपने ग्रे शेड  किरदार से दर्शकों के बीच अब एक घरेलु नाम बन गई हैं। ख़ास बात यह है कि अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी जल्द ही स्टार भारत के आगामी शो ‘आशाओं का सवेरा…धीरे धीरे से’ में एक नेगेटिव किरदार निभाते हुए नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा इस शो में रीना कपूर, राहिल आज़म  मुख्य भूमिकाओं में हैं जबकि अभिनेता अमन वर्मा शो में नेगेटिव रोल निभाते नजर आएंगे। ambala today news ‘आशाओं का सवेरा…धीरे धीरे से’ में अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी निभाएंगी एक नेगेटिव किरदार ?

ambala today news सोनू सूद ने सोसाइटी अचीवर्स अवार्ड्स 2022 में प्रतिष्ठित नेशंस प्राइड अवॉर्ड जीता।

सेट पर मौजूद एक सूत्र के अनुसार बताया जा रहा है कि “रूही को अमन वर्मा के साथ शो में एक नेगेटिव लीड के रूप में चुना गया है। वह इस शो की कहानी का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बताई जा रही हैं। इसके अलावा इस शो में कई प्रसिद्ध चेहरे दिखाई देंगे और यह शो इस साल नवंबर के अंत तक प्रसारित होने की उम्मी है।’आशाओं का सवेरा…धीरे धीरे से’ दो विपरीत लोगों की कहानी है जो अपने एक प्रियजन को खोने के बाद अपने जीवन में एक नई शुरुआत की तलाश में हैं। यह कहानी एक ऐसी यात्रा को बयां करेगी जो लोगों को इस बात की सीख देगी कि किसी के न होते हुए भी जीवन नहीं रुकता है और आपके जीवन पर पूर्ण विराम नहीं लग जाता है।ambala today news ‘आशाओं का सवेरा…धीरे धीरे से’ में अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी निभाएंगी एक नेगेटिव किरदार ?

ambala today news पंचकुला में टीवीएस यूरोग्रिप की ब्रंच एंड बाइकिंग के पांचवें संस्करण को मिली शानदार प्रतिक्रिया

Leave a Comment

और पढ़ें