AMBALA COVERAGE NEWS अम्बाला डीसी डॉ शालीन ने पानी का अवैध कनेक्शन लगाने वालों के खिलाफ करवाई के दिए निर्देश

पायल
अम्बाला कवरेज@अम्बाला – उपायुक्त डा0 शालीन ने पेयजल विषय को लेकर आज अपने कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक लेकर समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो सैंपल लिए गये थे और उनमें से जो सैंपल फेल हुए हैं उनके दोबारा से सैंपल लेने के निर्देश दिए तथा जहां पर भी लोगों ने पानी के अवैध कनैक्शन ले रखे हैं, उसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनको नोटिस देते हुए विभागीय नियमानुसार उनकी चालानिंग करें।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बिंदुवार जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के साथ पानी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि जहां पर भी पेयजल की पाईप लाईन यदि नालियों से गुजर रही है तो उसे वहां से बदलें और यह भी सुनिश्चित करें कि लोगों ने वहां से सीधा पेयजल का अवैध कनैक्शन ले रखा है तो उस पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करे

AMBALA COVERAGE NEWS अम्बाला डीसी डॉ शालीन ने पानी का अवैध कनेक्शन लगाने वालों के खिलाफ करवाई के दिए निर्देश

ambala coverage 10 aug 2023ं।

उन्होंने बैठक के दौरान लोगों से भी आहवान किया कि वे अपने घरों की टैंकियों को साफ रखें। पानी को निकालकर उसे सुखाएं तथा यह भी चैक करें कि उनके घर के अंदर जो पाईप लाईन आ रही है वह दुरूस्त है या नहीं, यदि ठीक नहीं है तो उसे ठीक करवाएं। ऐसा करके काफी हद तक जल जनित बीमारियों से बचा जा सकता है। उपायुक्त ने बैठक दौरान एसडीएम से भी यह जानकारी हासिल की कि उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में जहां पर पम्पिंग स्टेशनों व टयूबल हैं उनका निरीक्षण कर वहां की वास्तविकता जांची है या नहीं। वहां पर अपने समक्ष ओटी टैस्ट करवाया है, उसकी भी जानकारी लेते हुए समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि काफी हद तक पेयजल की आपूर्ति अब ठीक है। जहां पर अभी भी कोई दिक्कत आ रही है उसका सम्बन्धित विभाग के अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ निदान करें बैठक में एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम सी जया शारधा, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, कार्यकारी अभिंयता हरबंश सिंह, कार्यकारी अभियंता अनिल चौहान, कार्यकारी अभियंता कर्णवीर, डा0 संजीव सिंगला के साथ-साथ सम्बन्धित बीडीपीओ व अन्य मौजूद रहे।

AMBALA COVERAGE NEWS अम्बाला डीसी डॉ शालीन ने पानी का अवैध कनेक्शन लगाने वालों के खिलाफ करवाई के दिए निर्देश

ambala coverage 10 aug 2023

Leave a Comment

और पढ़ें