ambala coverage newsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पाक अधिकृत कश्मीर व पाकिस्तान में आंतकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त करने का जो काम किया है उस पर हर भारतवासी को गर्व हैं: मंत्री श्याम सिंह राणा

अंबाला कवरेज @अंबाला।हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में बीते कल भारतीय सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर व पाकिस्तान में आंतकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त करने का जो काम किया है उस पर हर भारतवासी को गर्व हैं। भारतीय सेना के पराक्रम से हम सब परिचित है, भारतीय सेना ने हर मोर्चे पर बेहतर कार्य करते हुए देश का गौरव बढाया हैं। कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा बुधवार को सैक्टर-8 अम्बाला शहर में पूर्व सरपंच मदन मोहन राणा के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बधिंत करते हुए कहीं। इस मौके पर पूर्व सरपंच मदन मोहन के साथ-साथ कच्चा आढ़ती एसोसिएशन, राजपूत सभा, राईज मिलस एसोसिएशन, हॉलसेल एसोसिएशन, सिख समाज के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यगणों ने मुख्यअतिथि को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह व सिरोपा भेंटकर उनका भव्य अभिन्नदन भी किया।कैबिनेट मत्री श्याम सिंह राणा ने इस मौके पर कहा कि भारत पड़ोसियों के साथ अच्छे सम्बध रखना चाहता है लेकिन कई बार पड़ोसी देश जैसे पाकिस्तान औच्छी हरकत कर देता हैं। बीते दिनों उन्होंने पहलगाम में जो हरकत की थी उसका भारतीय सेना ने उनके वहां पर घुसकर उन्हें जवाब देने का काम किया हैं, जिस पर हर भारतवासी को गर्व हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन हो, जिसमें लोकसभा व विधानसभा शामिल होते हैं। उन्होनें कहा कि बार बार चुनाव होने से चुनावों पर पैसा भी खर्च होता है, यदि एक ही समय में चुनाव होंगे और जो पैसा इन पर खर्च होता था और वह पैसा विकास कार्यो पर खर्च हो सकेगा। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित को प्राकृतिक खेती को अपनाने बारे पे्ररित करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कार्य किए गए हैं। जिस छोटे किसान के पास कृषि भूमि कम है और वह यदि देसी गाय खरीदता है तो उसे सब्सिडी के तौर पर प्रति गाय 30 हजार रूपए दिए जाने का प्रावधान हैं। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि बीजेपी सरकार किसानों को समर्पित सरकार है, किसानों के हितों के लिए निरन्तरता में कार्य किए जा रहें हैं।

ambala coverage news नारायणगढ़ में गुर्जर समाज कल्याण परिषद नारायणगढ़ द्वारा आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओं, नवनिर्वाचित विधायकों एवं मंत्रियों के सम्मान समारोह

कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने इस मौके पर यह भी कहा कि हमें पर्यावरण को साफ सुथरा रखना चाहिए, पराली, फाने व खेतों में पड़े अवशेषों को नहीं जलाना चाहिए, यह हम सबकी सामुहिक जिम्मेवारी हैं। उन्होंने इस मौके पर यह भी बताया कि प्रदेश में तीन प्रकार की खेती होती है, जिसमें परम्परागत खेती, जैविक खेती व प्राकृतिक खेती शामिल हैं। प्राकृतिक खेती को अपना कर अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। कैबिनेट मंत्री ने इस मौके पर मदनमोहन राणा के साथ-साथ परिजनों से मिलकर शिष्टाचार भेंट भी की।इस मौके पर पूर्व सरपंच मदन मोहन राणा ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि श्याम सिंह राणा उनके रिश्तेदार भी है तथा वे उनकी सादगी व व्यक्तित्व से बड़े प्रभावित भी हंै। इन्होंने अपना पूरा जीवन सघर्ष और सेवा करते हुए जनता को समर्पित किया है और इस दिशा में वे लगे भी हुए हैं। उन्होंने उनके दीर्घआयु व बेहतर स्वास्थ्य रहे उसकी भी कामना की। इस अवसर पर राजपूत सभा के प्रधान मामचंद चौहान ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए राजपूत भवन के प्रथम तल का उद्घाटन बारे व इसके निर्माण से सम्बधिंत सहयोग बारे भी आग्रह किया। कच्चा आढ़ती एसोसिएशन से गौरव गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीते दिनों कैबिनेट मंत्री ने अम्बाला शहर अनाजमंडी का दौरा किया था और उस दौरान आढ़ति ऐसोसिएशन व अन्य द्वारा मंडी के नजदीक खाली पड़ी लगभग 14 एकड़ भूमि मंडी को स्थानातरित करने बारे आग्रह किया गया था, इस विषय पर कार्य शुरू हो गया है, जिसके लिए उन्होंने उनका धन्यवाद किया। कैबिनेट मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति उनसे फोन पर भी बातचीत करके अपनी समस्या को बता सकता है, उनकी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व सरपंच मदन मोहन राणा, विशाल राणा, राजपूत सभा से मामचंद चौहान, पैस्टिसाईज एसोसिएशन से राज कुमार गुप्ता, राईज मिल एसोसिएशन से संजीव गर्ग, कच्चा आढ़ती एसोसिएशन से मक्खन लाल, दुर्गा सिंह अत्री, कृष्ण राणा, विपिन राठौर, नरेश सहगल, नरेश राणा दुखेड़ी, एडवोकेट राज महक राणा, दल सिंह पटवारी, परमेश राणा, बीएस साहनी के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें