अंबाला कवरेज @अंबाला। सैन्य क्षेत्र व एयरफोर्स स्टेशन में हाई अलर्ट के चलते सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, अन्य शिक्षण संस्थान में छुट्टी हो गई। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने पर सभी को तुरंत बंद करवाकर छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है। साथ ही अंबाला में रात 8 से सुबह 6 बजे तक ब्लैक आउट रहने के भी निर्देश दिए है। बता दें कि अंबाला में शुक्रवार सुबह एयरफोर्स स्टेशन का सायरन बजा था लेकिन वो बंद हो गया था। प्रशासन की तरफ से हालांकि सभी को सलाह दी गई है कि वे घर के अंदर ही रहें और बालकनी से दूर रहें तथा अगले दो घंटों तक केवल अत्यावश्यक होने पर ही बाहर निकलें।
