AMBALA COVERAGE NEWS हर घर रोजगार होता तो विदेश की तरफ नहीं करते युवा रुख: विनोद शर्मा

पायल
अम्बाला कवरेज @अंबाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि वर्तमान में गांवों से भारी संख्या में युवा विदेशों की तरफ नौकरी व काम के लिए जा रहे हैं। इसके लिए परिवार के लोग अपने खेत बेच रहे हैं और कई परिवार तो अपना सबकुछ दाव पर लगाकर बच्चों को विदेश भेजते हैं। सवाल यह है कि आखिर विदेश भेजने की जरूरत क्यों महसूस हुई, क्योंकि अंबाला में रोजगार नहीं है। यदि युवाओं के पास रोजगार होता तो किसी को विदेश जाने की जरूरत नहीं थी। न वो अपने माता पिता से अलग होता और न ही उनके खेत बिकते। शर्मा ने सीधे शब्दों में कहा कि हर घर रोजगार दिलाना उनकी प्राथमिता है और सभी का साथ मिला तो वह यह वायदा भी पूरा करके दिखाएंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा अपने दौरा कार्यक्रम के तहत अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के गांव मोखा माजरा, मोटा माजरा दुराला, मटेहड़ी जट्टा, रवालो, लदाना, बेहबलपुर, बेगोमाजरा, आनंदपुर जलबेड़ा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विनोद शर्मा ने कहा कि 10 साल तक वह अंबाला शहर से विधायक रहे है और अंबाला के युवाओं को सरकारी नौकरियों में उनका हक दिलाने में कोई कसर नहींं छोड़ी। उन्होंने कहा कि जो भी योग्य था उसे सरकारी नौकरी दिलाई गई। शर्मा ने वायदा किया कि सभी ने साथ दिया तो हर गांव में एक बार फिर डबल डिजिट में सरकारी नौकरियां दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि साथ ही जिन युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती, उन्हें रोजगार दिलाने का काम किया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि अंबाला के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आईएमटी स्थापित करवाने का प्रयास किया था, लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण आईएमटी कैंसिल कर दिया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि यदि लोगों ने फिर से ताकत दी तो निश्चिततौर पर अंबाला में आईएमटी बनवाया जाएगा और उसका लाभ हर घर को होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अंबाला शहर से 10 साल तक विधायक रहे हैं और अपने कार्यकाल के दौरान गरीब लोगों को कालोनियां वितरित की गई और जिन लोगों के पास इनकम के साधन नहीं थे, उनके बीपीएल कार्ड बनाए गए। ताकि उन परिवारों के सिर पर छत्त हो और खाने के लिए किसी तरह की दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि जो भी जरूरतमंद्ध है और उसको अभी तक कालोनी नही मिली, उसे कालोनी देने का काम किया जाएगा और गरीब परिवारों के बीपीएल कार्ड बनाए जाएंगे। इस अवसर पर मदनमोहन घेल, मोहन लाल, लखविंद्र सिंह, सोमनाथ, सुर्जा सिंह नंबरदार, अंगराज सिंह, मेहर चंद नागर, नंबरदार बलजिंद्र सिंह, पूर्व सरपंच लाभ सिंह, गुरनाम सिंह, सुरेश शर्मा, कर्णवीर पंचाल, अमर शर्मा, पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह, बिट्टू सैनी, पूर्व सरपंच अवतार सिंह, अमरजीत सिंह, तेजा राम, गुलजार सिंह, नानकचंद, धर्मपाल सिंह, रणधीर सिंह, सुखचैन सिंह सुखी, जसबीर सिंह टोनी सुल्लर, कुलदीप डंगडैहरी पूर्व चेयरमैन, जगविंद्र नंबरदार, जसबीर जस्सी, संदीप, अशोक तंवर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।AMBALA COVERAGE NEWS हर घर रोजगार होता तो विदेश की तरफ नहीं करते युवा रुख: विनोद शर्मा

AMBALA COVERAGE NEWS गृह मंत्री अनिल विज ने कहा 13 अगस्त को निकली जाएगी विशाल तिरंगा यात्रा, पढ़िए क्या रहेगा यात्रा का रुट

अंबाला के साथ मेरा दिल से रिश्ता, हमेशा रहा हूं साथ
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि अंबाला शहर के लोगों के साथ उनका दिल से रिश्ता है और ये ही कारण है कि सत्ता में न होने के बावजूद भी परिवार के हर सुख दुख में साथ खड़ा रहा हूं। शर्मा ने कहा कि कोरोना आया और लोगों का दर्द समझते हुए हर घर में दवाईयां, सेनिटाइजर देने के साथ साथ एरिया को सेनिटाइज किया गया। अब जब अंबाला में बाढ़ आई तब भी हमारी पूरी टीम लोगों को राहत पहुंचाने में लगी रही। लोगों को खाना वितरित किया गया, बाढ़ में फंसे लोगों को निकालवाया गया। इतना ही नहीं बाढ़ के कारण होने वाली परेशानियों को देखते हुए हर गांव में सेनिटाइजेशन करवाई गई और अब मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। सभी तरह के टैस्ट मुफ्त होते हैं और दवाईयां भी मुुफ्त दी जाती हैं।
शर्मा जी आपने दिए थी कालोनियां, 9 सालों में नहीं बनी सड़क
अपने दौरा कार्यक्रम के तहत मोटा माजरा दुराला पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के आगे लोगों ने अपना दर्द बयान किया। लोगों ने कहा कि जब आप विधायक थे तो हमें कालोनियां मिली थी। बड़ी मुश्किल से वहां पर घर बनाए, लेकिन अब हमारे घर तालाब बने हुए हैं। घर में जाने का रास्ता नही है और करीब डेढ़ महीने से अढ़ाई अढाई फुट पानी से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस दौरान लोगों ने कहा कि हमने मकान बनाए, लेकिन पिछले 9 सालों में हमारे के लिए कोई रास्ता तक नही बना पाया। इस दौरान शर्मा ने लोगों के साथ मिलकर उस एरिया का निरीक्षण किया और देखा की कैसे लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।AMBALA COVERAGE NEWS हर घर रोजगार होता तो विदेश की तरफ नहीं करते युवा रुख: विनोद शर्मा

AMBALA COVERAGE NEWS प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा

Leave a Comment

और पढ़ें