अमित कुमार
अंबाला कवरेज@नारायणगढ़/अम्बाला। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि 26 मार्च 2025 तक अवैध खनन से सम्बन्धित 25 वाहनों को जब्त करने का काम किया गया है और जुर्माने के तौर पर 28 लाख 90 हजार 750 रूपए की राशि वसूली गई है। इसके साथ-साथ नियमों की अवहेलना पाए जाने पर 3 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। उपायुक्त वीरवार को अवैध खनन के तहत नारायणगढ़ शुगर मिल में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा और जिसकी भी अवैध खनन में सलिप्तता पाई जाएगी उसके खिलाफ तुरंत नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अवैध खनन की गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगे, इसके तहत टीमें भी गठित की गई हैं। टीमें निंरतरता में फिल्ड में रहकर पैनी नजर रखते हुए नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं। जो भी कार्रवाई उन द्वारा अमल में लाई जाए उसकी विस्तृत रिपोर्ट हर माह उपायुक्त कार्यालय में देना सुनिश्चित करें। इस मौके पर उपायुक्त ने यह भी कहा कि पुलिस विभाग व माईनिंग विभाग बेहतर समन्वय के साथ नाके लगाए और लोकेशन अनुसार नाके लगाए, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकें। अवैध खनन विषय पर जिला खनन अधिकारी गुरजीत सिंह से जो कार्रवाई की गई है उसकी समीक्षा की।
जिला खनन अधिकारी ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि अवैध खनन के तहत माईनिंग विभाग, आरटीए विभाग, पुलिस विभाग, इन्फोरसमैंट विभाग द्वारा निरंतरता में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 से 26 मार्च 2025 तक 233 वाहनों को जब्त करने का काम किया गया है और अवैध खनन के तहत 3 करोड़ 15 लाख 18 हजार 200 रूपए की राशि वसूली गई है। इस जुर्माना राशि में अवैध वाहनों व अवैध खनन से सम्बन्धित जुर्माना राशि शामिल है। उपायुक्त ने इस मौके इन्फोरसमैंट टीम द्वारा भी जो कार्रवाई की जा रही है उसकी समीक्षा करते हुए उन्हे भी निर्देश दिए कि वे भी पूरी तत्परता के साथ कार्य करते हुए अवैध खनन की गतिविधियों पर नजर रखते हुए नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं।बैठक के क्रम में उपायुक्त ने प्रदूषण नियमंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार से जिले में कितने स्क्रीनिंग प्लांट है और इनमें से कितने क्रियान्वित है, वह नियमों की पालना कर रहे हैं या नहीं उसकी भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर वे इस प्लांटों को भी निरीक्षण करें और यदि वे नियमों की अवहेलना करते हुए पाए जाते हैं उन पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने बैठक में स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। इसीलिए सभी सम्बन्धित अधिकारी बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें।बैठक में एसडीएम शाश्वत संागवान, जिला खनन अधिकारी गुरप्रीत सिंह, आरटीए सुशील कुमार, डीएसपी सूरज चावला, प्रदूषण बोर्ड से क्षेत्रीय प्रबंधक अजय सिंह, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, इन्फोरसमैंट के इंचार्ज के साथ-साथ सम्बन्धित मौजूद रहे।