ambala coverage news कॉमेंट बॉक्स में पढ़िए खबर: डीसी अजय सिंह तोमर रात्रि के समय पहुंचे गांव, हर कोई हुआ हैरान

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@नारायणगढ़/अम्बाला, 27 मार्च। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने गांव मिर्जापुर काठ में रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निवारण करने के निर्देश दिये। बता दें कि हरियाणा सरकार के रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने वीरवार की रात को नारायणगढ़ ब्लॉक के गांव मिर्जापुर काठ में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीसी अजय सिहं तोमर ने
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रशासन के सभी महत्वपूर्ण विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।रात्रि ठहराव कार्यक्रम में पहुंचने पर डीसी अजय सिंह तोमर का नंबरदार सुरेश पाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। गांव के बलविंद्र सिंह द्वारा भी स्वागत किया गया। रात्रि ठहराव के दौरान एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया, एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह, एसडीएम शाश्वत सांगवान, सीईओ जिला परिषद गगन दीप सिंह, आरटीए सुशील कुमार, डीएसपी सुरज चावला, नायब तहसीलदार संजीव अत्री, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. जसवीन्द्र सिंह सैनी, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, एआईपीआरओ मनोज वालिया, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, बीडीपीओ जोगेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। रात्रि ठहराव में ग्रामीणों की रही सक्रिय भागीदारी-रात्रि ठहराव में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। ग्रामीणों ने अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक 50 समस्याएं डीसी के समक्ष रखीं, जिनमें बिजली, स्वच्छता, पेयजल, परिवार पहचान पत्र तथा वृद्धावस्था पैंशन आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।

 

इस मौके पर उपायुक्त के सामने मिर्जापुर काठ के ग्रामीणों के साथ साथ आस पास के गांवों के लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखी। डीसी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले। डीसी ने कहा कि जिन समस्याओं का मौके पर समाधान संभव था, उनका मौके पर ही समाधान किया गया है। बाकी समस्याओं के लिए अधिकारियों को तय समय में समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।रात्रि ठहराव के दौरान विभिन्न विभागों ने कैंप लगाते हुए सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया कि किस प्रकार से इन योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। डीसी अजय सिंह तोमर ने रात्रि ठहराव में मौजूद सभी अधिकारियों को ग्रामीणों की शिकायतों के त्वरित व प्रभावी समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम शाश्वत सांगवान ने उपायुक्त अजय सिंह तोमर व अन्य अधिकारियों का गांव मिर्जापुर काठ में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत ओर धन्यवाद किया। उन्होंने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि उपमण्डल नारायणगढ से सम्बंधित जिन ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखी है उनका बिना विलम्ब के समाधान किया जाएगा।  रात्रि ठहराव कार्यक्रम में बिजली निगम, समाज कल्याण, क्रीड, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग, रेडक्रास, उद्यान विभाग, जिला कल्याण विभाग, कृषि तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं से संबंधित जानकारी दी ओर लोगों की समस्याओं का समाधान किया।

Leave a Comment

और पढ़ें