अम्बाला कवरेज @अम्बाला-अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जोड़ी हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिये कार्य कर रही है। आज देश व प्रदेश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है। आने वाले 50 साल भारत के हैं। हर वर्ग के उत्थान के लिये निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। विधायक विकसित भारत-विकसित हरियाणा कार्यक्रम के तहत पुलिस ऑडिटोरियम अम्बाला शहर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने अपने सम्बोधन में कही। इस मौके पर ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश भी लोगों ने लाईव देखा व सुना।विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेवाड़ी जिला के गांव माजरा भालखी में प्रदेश के पहले एम्स की सौगात प्रदेशवासियों को देने का काम किया है। इस एम्स से समूचे हरियाणा को फायदा मिलेगा। इससे पहले 21 एम्स की स्थापना देश में हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग के उत्थान के लिये दिन-रात लगे हुए हैं। देश व प्रदेश नईं उंचाईयों को छू रहा है और आज प्रदेश में 9776 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि आज भारत मदद लेने वाला देश नहीं बल्कि मदद करने वाला देश बन चुका हैं। कोरोना काल में जहां विकसित राष्ट्र अन्य देशों की मदद करने से पीछे हट गए थे, वहीं मोदी जी ने न्यू पपुआ गिनी देश के दो करोड़ लोगों के लिए 4 करोड़ वैक्सिन उपलब्ध करवाई। वहंी यूके्रन, रशीया जैसे देशों की लड़ाई मोदी जी के हस्तक्षेप से रूक जाती हैं और हमारे देश के बच्चे अपने हाथ में भारतीय झंडा लेकर सुरक्षित भारत वापिस आ जाते हैं। इसके साथ-साथ आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री आज मोदी जी को द बोस कहकर बुलाते हैं, ये हमारे देश के लिए गर्व की बात हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा कि पहले एक दिन में 10 किलोमीटर नेशनल हाइवे बनते थे लेकिन हमारी सरकार में अब प्रतिदिन 36 किलोमीटर नेशनल हाईवे बन रहे हैं। हरियाणा में हर जिला के साथ दूसरे जिला की कनेक्टिविटी बनाई गई है ताकि एक जिला से दूसरे जिला में आसानी से आवागमन हो सके।ambala coverage प्रदेश में 9776 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात मिली: विधायक असीम गोयल
उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है। आयुष्मान/चिरायु योजना के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य की गारंटी मिली है और 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध हुई है। हरियाणा में पारदर्शी तरीके से योग्य उम्मीदवारों को नौकरी देने का काम किया जा रहा है और नौकरी पाकर युवाओं के सपने भी साकार हुए हैं। पूर्व की सरकारों में नौकरियों के नाम पर जो खर्ची-पर्ची चलती थी, वर्तमान सरकार ने उस पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का काम किया है। रोटी, कपड़ा, मकान के साथ-साथ पढ़ाई व दवाई की व्यवस्था भी सरकार ने की है। लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सरकारी योजना के तहत उन्हें ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 18 ऐसे कार्य हैं, जिनके तहत सम्बन्धित लाभार्थियों को एक लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है और ऋण की अदायगी समय अनुसार करने पर उन्हें दो लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवाये जाने का प्रावधान है।इस मौके पर विधायक असीम गोयल ने यह भी कहा कि अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में अनेकों परियोजनाओं को पूरा करवाने का काम किया गया है। अम्बाला शहर के तहत लोगों को आवागमन आसान हो, इसके लिये घेल, कपड़ा मार्किट, जंडली में अंडर ब्रिज, महाराज अग्रसेन चौक के नजदीक नये पुल का निर्माण, गुरू रविदास बस्ती अम्बाला शहर के नजदीक 27 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनाने का कार्य किया जा रहा है जोकि सीधा नेशनल हाइवे के साथ जुड़ेगा। इसके साथ-साथ अम्बाला-चंडीगढ़ मार्ग पर जड़ौत (सुल्तानपुर चौक)के पास अंडर व्हीकल पास बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अम्बाला की पहचान माँ अम्बिका (अम्ब)के नाम से शहर के रेलवे का स्टेशन का सौंदर्यकरण किया जा रहा है। आने वाले समय में जल्द ही लोगों को इसकी सौगात भी मिलेगी।रेवाड़ी के माजरा भालखी गांव से ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से उन्होंने अपना शुभ संदेश देने से पहले सभी को राम-राम से अपना उदबोधन शुरू किया और कहा कि जब भी वे रेवाड़ी आए तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। रेवाड़ी से उनका अलग ही रिश्ता रहा है और वे जानते हैं कि रेवाडी के लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं। वर्ष 2013 में जब भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में उम्मीदवार घोषित किया था तो उनका सबसे पहला कार्यक्रम रेवाडी में हुआ था और उस समय आप लोगों ने 272 पार का आर्शीवाद दिया था और आज आपका आशीर्वाद सिद्धि बन गया है, लोग अब कह रहे हैं कि अबकी बार 400 पार। मोदी की गारंटी वाली चर्चा आज सभी जगहों पर हो रही है। देश में इस यात्रा के माध्यम से लोगोंं को घर द्वार पर जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम किया गया है। आज पूरी दूनिया में भारत जो नई उंचाई छू रहा है वह सब आपके आर्शीवाद से है। इस मौके पर आज प्रदेशवासियों को जो 9776 करोड़ रूपये की सौगात मिली है, जिनमें 1646 करोड रूपये की लागत से एम्स की आधारशिला रखने का काम किया है और उसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई भी दी।ambala coverage प्रदेश में 9776 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात मिली: विधायक असीम गोयल
इस मौके पर विधायक ने पैंशन व उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये, जिनमें पाला राम, सुभाष, उर्मिला, हरजीत सिंह, वेद प्रकाश, मनमोहन सिंह, कमलेश, सपना रानी, उर्मिला देवी, कमलेश, सीमा, प्रवीण शर्मा के साथ-साथ अन्य लाभार्थी शामिल थे। इस मौके पर भाजपा जिला प्रधान मनदीप राणा, रितेश गोयल, पूर्व मेयर रमेश मल, सुंदर ढींगरा, संजीव गोयल टोनी, टी.पी. सिंह, सुरेश सहोता, गुरविन्द्र सिंह माणकपुर, गुरजंट सिंह, गुरचरण सिंह, सोमनाथ जनसुई, बीनू गर्ग, प्रीतम गिल, गुरप्रीत साना, अनिल गुप्ता, अर्चना छिब्बर, आर्यन बतरा, अर्पित अग्रवाल, धु्रव त्रिखा के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।ambala coverage प्रदेश में 9776 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात मिली: विधायक असीम गोयल