अम्बाला कवरेज @ अम्बाला-उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस की फुलडे्रस रिहर्सल आज एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी में हुई। एसडीएम लक्षित सरीन ने उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुलड्रैस रिहर्सल में ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली।फुलड्रेस रिहर्सल के दौरान परेड की कमांड पीएसआई सुशील कुमार ने की। जिला पुलिस की टुकड़ी ने पीएसआई कंवलजीत, एनसीसी ब्वायज की टुकड़ी ने सीनियर अंडर ऑफिसर अनूप शर्मा, एनसीसी गल्र्ज की टुकड़ी ने अनिशा के नेतृत्व में, डी.सी. मॉडल स्कूल की एनसीसी जूनियर विंग की टुकड़ी ने हर्षित, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बकरा मार्किट की एनसीसी की टुकड़ी ने कृष्णा के नेतृत्व में, एसडी कॉलेज की एनएसएस की टुकड़ी ने मोहित के नेतृत्व में, यूथ रेड क्रास की टुकड़ी ने महक गुप्ता के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मेजर आरएन कपूर डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने राजस्थानी नृत्य, सेसिल कॉन्वेट स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत पर राजस्थानी नृत्य, एमएम इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणवी नृत्य, डीसी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने वंदे मात्रम देशभक्ति गीत, फरूखा खालसा के विद्यार्थियों ने भंगड़ा, एसडी विद्या स्कूल के विद्यार्थियों ने रामगाथा पर, खेल विभाग से स्पोर्टस के बच्चों ने खेल गतिविधियों पर अपनी प्रस्तुति दी। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा मास पी.टी. का प्रदर्शन किया गया। एसडी कन्या स्कूल, एसडी स्कूल चकवाल तोपखाना के बच्चों द्वारा बैंड की प्रस्तुति, एसडी विद्या स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन का कार्य जितेन्द्र कुमार व अंजू डागर द्वारा सम्पन्न किया गया।एसडीएम ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर 26 जनवरी को एसडी कालेज अम्बाला छावनी में प्रात: 10 बजे सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे तथा परेड का निरीक्षण कर लोगों को गणतंत्र दिवस पर अपना शुभ संदेश देंगे।इस अवसर पर डीएसपी आशीष चौधरी, नायब तहसीलदार यशवंत सिंह, बीईओ अर्चना, एसडी कॉलेज के प्रिंसीपल राजेन्द्र राणा, खेल अधिकारी राम निवास, बीआरसी नरोत्तम, प्रिंसीपल शैलजा, प्रिंसीपल नरेन्द्र राणा, प्रिंसीपल राम गुप्ता के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।ambala coverage एसडीएम लक्षित सरीन ने उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुलड्रैस रिहर्सल में ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली।
- Home
- / Ambala
ambala coverage एसडीएम लक्षित सरीन ने उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुलड्रैस रिहर्सल में ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली।
