ambala today news अंबाला के गांव जनसुई में  श्री राम हॉस्पिटल एंड पंचकर्म सेंटर का हुआ शुभारंभ, काफी गांव के लोगों को मिलेगा फायदा

अंबाला। अंबाला के गांव जनसुई में बस स्टैंड के समीप श्री राम हॉस्पिटल एंड पंचकर्म सेंटर का शुभारंभ भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर संजय शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान डॉक्टर पुलकित व डॉक्टर मंगत ने मुख्यातिथि  डॉक्टर संजय शर्मा को बुके, स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया। डॉक्टर संजय शर्मा ने डॉक्टर पुलकित व डाक्टर  मंगत को हॉस्पिटल का शुभारंभ होने पर बधाई दी। इस दौरान हवनयज्ञ भी किया गया। जिसमें डॉ. मंगत राम, डॉ. पुलकित शर्मा ने अपने परिवार व अन्य रिश्तेदारों व ग्रामीणों के साथ हवनयज्ञ में विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। यहां जिक्र करना जरूरी है कि गांव जनसुई के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लगभग 25 किलोमीटर दूर अंबाला शहर आना पड़ता था लेकिन अब श्री राम हॉस्पिटल एंड पंचकर्म सेंटर के खुलने से  लोगों को काफी हद तक उपचार मिल सकेगा और यह हॉस्पिटल 24 घंटे खुला रहेगा। ambala today news गांव जनसुई में  श्री राम हॉस्पिटल एंड पंचकर्म सेंटर का हुआ शुभारंभ, काफी गांव के लोगों को मिलेगा फायदा

ambala coverage 20 may 2023

लोगों की सेवा करना ही मेरा काम: डॉ. मंगत राम
डॉक्टर मंगत राम ने कहा कि गांव जनसुई में मैने 1991 में क्लीनिक खोला था ओर तब से लेकर  गांव के लोगों की सेवा कर रहा हूं ओर मेरा सपना था मैं अपने क्लीनिक को अस्पताल बनाऊ जो आज पूरा हुआ है। अपने बेटे डॉ. पुलकित शर्मा को बीएएमएस करवाई, ताकि अब मैं ओर मेरा बेटा डॉ. पुलकित शर्मा पहले से ओर बेहतर लोगों की सेवा कर सकें। डॉ. मंगत राम ने कहा कि लोग उन्हें ‘डॉक्टर साहब’, कहकर पुकारते हैं। ग्रामीण उन्हें हमेशा से जानते हैं और वे ग्रामीणों के लिए आसानी से उपलब्ध हैं। किसी भी तरह की सामान्य बीमारी की स्थिति में ग्रामीण उनकी मदद लेते हैं।
श्री राम हॉस्पिटल एंड पंचकर्म सेंटर का जनसुई के साथ-साथ अन्य गांव के लोगों को भी मिलेगा लाभ:डॉ. पुलकित शर्मा
डॉ.  पुलकित शर्मा ने कहा कि पिता डॉ. मंगत राम के दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए लोगों की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है ओर अस्पताल 24 घंटे खुला रहेगा। डॉ. पुलकित शर्मा ने कहा कि कही भी डॉक्टर पर चेकअप करवाने जाते है तो पर्ची कटवानी पड़ती है, लेकिन श्री राम हॉस्पिटल एंड पंचकर्म सेंटर में ऐसा नही होगा, यहां कोई पर्ची नही कटेगी, सीधा मरीज मुझे से मिलेगे ओर चेकअप करवा कर दवाई ले सकेंगे। डॉ. पुलकित शर्मा ने बताया कि गांव जनसुई में श्री राम हॉस्पिटल एंड पंचकर्म सेंटर में फीजिशयन, स्कीन व चाइल्ड स्पेशलिस्ट दी जा रही है ओर हमारा प्रयास है कि जल्द ही अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी अस्पताल में उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही लैबोरेटरी, एक्स-रे भी किया जाएगा।


गांव जनसुई के सरपंच व पंच ने डॉ. मंगत राम व डॉ. पुलकित शर्मा को क्लीनिक से अस्पताल खोलने पर किया धन्यवाद
्रगांव के सरपंच राकेश व पंच जगदीश लाल चन्न जनसुई ने बताया कि कई सालों से डॉक्टर मंगत राम गांव जनसुई कई सालों में अपने क्लीनिक है माध्यम से गांव के लोगों की सेवा करने में जुटे हुए है ओर डॉ. मंगत राम को जब भी लोगों की सेवा के लिए रात के समय भी बुलाया गया तो वे पहुंच जाते थे, जिनकी पूरे जनसुई गांव के लोग सराहना करते है। सरपंच व पंच ने बताया कि अब उनके बेटे पुलकित शर्मा व डॉ. मंगत राम ने गांव जनसुई में श्री राम हॉस्पिटल एंड पंचकर्म सेंटर  खोला है, जिसका जनुसई गांव के लोगों को तो लाभ मिलेगा ही, इसके साथ ही आस-पास के गांव के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।  पंच जगदीश लाल चन्न ने बताया कि डॉ. मंगत राम व डॉ. पुलकित शर्मा ने जो अस्पताल गांव में खोला है उसके लिए हमे उन्हें शुभकामनाएं व धन्यवाद  देते है। ambala today news गांव जनसुई में  श्री राम हॉस्पिटल एंड पंचकर्म सेंटर का हुआ शुभारंभ, काफी गांव के लोगों को मिलेगा फायदा

ambala coverage 20 may 2023

Leave a Comment

और पढ़ें