अम्बाला कवरेज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन : उपायुक्त डा0 शालीन

अम्बाला कवरेज @अम्बाला-उपायुक्त डा0 शालीन ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (लेवल-1, लेवल -2, लेवल -3) का आयोजन 2 दिसम्बर व 3 दिसम्बर को जिला अम्बाला में आयोजित होगी। परीक्षा के सफलपूर्वक आयोजन को लेकर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 दिसम्बर व 3 दिसम्बर को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस परीक्षा के तहत 7392 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि 2 दिसम्बर को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 दोपहर बाद सांय 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए 8 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं जिनमें 2159 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेगे। उन्होने बताया कि 3 दिसम्बर को लेवल- 2 के तहत प्रात: 10 से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी तथा इस परीक्षा के लिए 13 सैंटर बनाए गये है जिनमें 3658 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेगे। उन्होने बताया कि इसी दिन यानि 3 दिसम्बर को लेवल-1 के तहत परीक्षा का आयोजन होगा तथा यह परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं जिनमें 1575 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेगे।अम्बाला कवरेज @ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन : उपायुक्त डा0 शालीन

ambala coverage पन्ना प्रमुख सम्मेलन में क्यू-आर कोड से होगी एंट्री, 26 नवंबर को अम्बाला छावनी में होगा सम्मेलन

उपायुक्त ने बैठक के क्रम में सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेवारी तय करते हुए उन्हें निर्देश दिए कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा के दृष्टिगत जो हिदायतें जारी की गई हैं उसकी पालना के तहत परीक्षा को नकलरहित, पारदर्शी तरीके से सफलतापूर्वक आयोजन करवाना है।
बॉक्स:- इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि इस परीक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी लगाया गया है तथा परीक्षा के सफलपूर्वक आयोजन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा। उन्होंने बैठक में स्पष्ट किया कि परीक्षा के लिए सम्बन्धित स्कूलों के प्रिंसीपल, सैंटर सुपरवाईजर रहेंगे और सैंटर सुपरवाईजर परीक्षा के लिए अपने स्कूल से सम्बन्धित जिस भी स्टाफ की डयूटी लगायेंगे उसे आई कार्ड भी जारी करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने परीक्षा के दृष्टिगत जैमर, सीसीटीवी, एंजेसी को भी निर्देश दिए कि वे परीक्षा से पहले सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेना भी सुनिश्चित करेंगे और विजिटर रजिस्टर में अपनी जायजे की रिपोर्ट भी लिखना सुनिश्चित करेंगे। यातायात व्यवस्था के तहत पुलिस व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा के दिन अभ्यार्थियों के साथ-साथ आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एएसपी पूजा डाबला, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, भिवानी बोर्ड से अधीक्षक सत्यवीर, जिला खजाना अधिकारी सुनीता गोस्वामी के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व शिक्षा विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।अम्बाला कवरेज @ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन : उपायुक्त डा0 शालीन

ambala coverage पन्ना प्रमुख सम्मेलन में क्यू-आर कोड से होगी एंट्री, 26 नवंबर को अम्बाला छावनी में होगा सम्मेलन

Leave a Comment

और पढ़ें