अम्बाला कवरेज @ अम्बाला इंटरनैशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर पुलिस डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर के जूनियर विंग में अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के चारों हाउस के लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बच्चों ने बहुत ही सूंदर ढ़ग से अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सभी प्रस्तुतियाँ एक से बढ़कर एक थी। विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास व जिज्ञासा बढ़ाती है। बच्चों की अभिव्यक्ति से अन्य बच्चे बहुत कुछ सीखते है व उनका मानसिक विकास होता है। उन्होंने सभी विजेता बच्चों को बधाई दी और उन्हें पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को इंटरनैशनल गर्ल चाइल्ड डे की बधाई भी दी। Ambala coverage news पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है।
कक्षा पहली – प्रथम – समरजोत (फर्स्ट येलो विजडम हाउस )
द्वितीय – प्राशि (फर्स्ट वॉइलेट करेज हाउस )
तृतीय – शिवाय (फर्स्ट पिंक ग्लोरी हाउस )
कक्षा दूसरी – प्रथम – अदम्य (सेकंड रेड विस्डम हाउस )
द्वितीय – भव्य (सेकंड ब्लू स्ट्रेंथ हाउस )
तृतीय – यशिका (सेकंड येलो करेज हाउस )
कक्षा तीसरी – प्रथम – नमरीत (थर्ड ऑरेंज करेज हाउस )
द्वितीय – अमरीन कौर (थर्ड रेड ग्लोरी हाउस )
तृतीय – कृतिका (थर्ड येलो विजडम हाउस )
कक्षा चौथी – प्रथम – नमनजोत (फोर्थ ऑरेंज विजडम हाउस )
द्वितीय – परिधि (फोर्थ वॉयलेट विजडम हाउस )
तृतीय – निष्ठां (फोर्थ रेड स्ट्रेंथ हाउस )
कक्षा पाँचवी – प्रथम – समृद्धि (फिफ्थ ग्रीन ग्लोरी हाउस )
द्वितीय – अक्षता (फिफ्थ ऑरेंज विजडम हाउस )
तृतीय – अनहद (फिफ्थ वॉयलेट ग्लोरी हाउस )