अंबाला (विनय भोला)। सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले में एक पॉजिटिव केस ओर आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 70 हो गई है। आज 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, अब कुल एक्टीव मरीज 24 हैं। मरीज को मुलाना मैडिकल कालेज में शिफ्ट किया गया है। जो महिला आज पॉजिटिव आई है वह दिल्ली से आई है, इस महिला का सैंपल रेलवे स्टेशन पर लिया गया था। यह महिला अंबाला शहर सेक्टर-10 की रहने वाली हैऔर विभागीय अधिकारियों ने तुरंत एरिया का सर्वें शुरू कर दिया था।
कोरोना वायरस से संबंधित जिला में कुल 6816 सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिनमें से 6276 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 470 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। आज तक जिले में प्रति दस लाख की जनसंख्या पर 5563 सैंपल लिये हैं। जिला के 12 कंटनेमैंट जोन में विभिन्न टीमों ने सर्वे किया तथा 9809 लोगों को स्क्रीन किया एवं 45 लोगों के सैम्पल लिए।
आज जिला में 10 विभिन्न मोबाईल टीमों ने (जिसमें हर टीम में एक डॉक्टर होता हैं) जिले के अलग-अलग स्थानों में जाकर 625 व्यक्तियों का चैकअप किया। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से जिले में मोबाईल टीमों ने कुल 4 लाख 69 हजार 638 लोगों का निरीक्षण किया है। अम्बाला कैंट में आज 4 और अम्बाला शहर में 3 व्यक्तियों के सैंपल लिये गये। सभी यात्रियों को हिदायत दी गई है कि अपने आप को घर में आईसोलेशन रखना होगा एवं किसी प्रकार के लक्ष्ण आने पर हैल्पलाईन नम्बर 108, 0171-2550580, 7027846102, 9813059474 पर जानकारी देनी होगी और जो भी सरकार के आदेशों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ एपीडैमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि धार्मिक प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए डा0 बलविन्द्र कौर व डा0 सुनिधि ने विश्वकर्मा मंदिर अम्बाला शहर, सनातन धर्म मंदिर बलदेवनगर, अम्बाला शहर के सभी मैम्बर के साथ मुलाकात की। इस वातार्लाप के दौरान उन्होंने सभी मैम्बरों से आग्रह किया कि जन साधारण को कोविड 19 के प्रति जागरूक करने में स्वास्थ्य विभाग की मदद करें एवं भविष्य में भी कोविड 19 की हिदायतों की पालना का निवेदन किया।
- Home
- / Haryana, Main Story, Trending Story
दिल्ली से अंबाला में कोरोना सप्लाई, एक ओर महिला कोरोना पॉजिटिव
