आयुष विभाग ने जिला कारागार में स्टाॅफ सहित कैदियों को 1250 रोग प्रतिरोधक आयुवेर्दिक औषधियों बुस्टर डोज का वितरण किया

अंबाला।

अंबाला। डा. सतपाल एएमओ की टीम द्वारा जिला कारागार अंबाला शहर में कार्यरत स्टाफ सहित सभी कैदियों को 1250 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु आयुवेर्दिक औषधियों की बुस्टर डोज का वितरण किया गया। महानिदेशक आयुष हरियाणा के निर्देशानुसार डा. सतपाल जिला आयुर्वेद अधिकारी अंबाला के निर्देशन में आयुष विभाग अंबाला कोरोना महामारी से बचाव हेतु आयुष विभाग अंबाला द्वारा 18867 अधिकारी/कर्मचारियों को उनके विभाग के माध्यम से रोग प्रतिरोधक आयुर्वेदिक औषधियो का वितरण किया गया । इस अभियान के अन्तर्गत अभी तक 27367 आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बुस्टर किट व लगभग 4500 होम्योपैथिक इम्यूनिटी बुस्टर किटों का वितरण किया जा चुका है ।

आयुष विभाग अंबाला की विभिन्न टीमो द्वारा पुलिस विभाग व गृह रक्षी विभाग, नगर निगम/नगर पालिकाओं अंबाला शहर एवं छावनी तथा विकास एवं पंचायत विभाग अंबाला शहर एवं छावनी, महिला एवं बाल विकास विभाग, उपायुक्त अंबाला कार्यालय, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, जिला कारागार, चुनाव विभाग, जन सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग,एवं लघु सचिवालय में कार्यरत उपमंडल कार्यालय नारायणगढ़, बराड़ा, साहा व स्वास्थ्य विभाग जिला अम्बाला इत्यादी में रोग प्रतिरोधक बढाने की बुस्टर डोज वितरण किया जा चुका है । जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला आयुर्वेद अधिकारी अम्बाला के नेतृत्व में आयुष विभाग अंबाला के द्वारा 62 कंटोनमैंट क्षेत्रो के डेरा सलीमपुर, माॅडल टाउन, बकरा मंडी, रंजीत नगर, आजाद नगर, महेश नगर, मोती बाग, रेलवे रोड अंबाला शहर इत्यादी के लगभग 8500 नागरिको को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु रोग प्रतिरोधक आयुर्वेदिक /होम्योपैथिक औषधियाॅ वितरित की जा चुकी है

Leave a Comment

और पढ़ें