अंबाला कवरेज @ चंडीगढ़। शिक्षा प्रणाली में कोविड-19 के बाद से डिजिटल ट्रांसफार्मेशन का बहुत गहरा असर देखने को मिल रहा है। क्योंकि महामारी की वजह से सभी स्कूलों में ऑनलाइन मोड में एजूकेशन देनी शुरू कर दी थी।
ऐसे में शिक्षा को दोबारा रफ्तार देने में इन डिजिटल एजूकेशन टूल्स ने काफी मदद की थी। कुछ ऐसे ही डिजिटल टूल्स को लेकर स्टार्टअप इंडिया डिजिटल इंडिया मेक इन इंडिया के तहत चंडीगढ़ के हयात रेजेंसी में 19 नवंबर को एग्जीबिशन कम कॉनक्लेव का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में बहुत से ऐसे एजूकेशनल टूल्स डिस्पले पर जोकि आधुनिक हाइब्रिड शिक्षा को नया आयाम देने में काफी मददगार साबित होंगे। इस एग्जीबिशन में शहर के बहुत से स्कूलों के प्रिंसिपल्स शामिल हुए। वहीं ट्राई सिटी के कई प्रतिष्ठित एजुकेशनिस्ट भी विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे , जनाकारी दी पंचकूला के उद्यमी मनीष धाम फाउंडर ,डायरेक्टर ओनफिनीटी ने , मनीष व पारस ने आज से 5 साल पहले अपना स्टार्टअप शुरू किया था और तब से लेकर पंजाबी हीरोइन कॉलेज , हार्टरोन, गवर्नमेंट स्कूल्, हरियाणा एंड पंजाब के सभी डिपार्टमेंट में अपने स्टार्टअप के तहत मेक इन इंडिया के अभियान को बढ़ाते हुए लेटेस्ट डिजिटल टूल्स देखकर देश की सेवा कर रहे हैं । ambala today news स्टार्टअप इंडिया ,डिजिटल इंडिया मेक इन इंडिया के अंतर्गत हुआ डिजिटल ट्रांसर्फामेशन एग्जीबिशन व एजुकेशन कॉन्क्लेव