अंबाला (निखिल सोबती)। फेडरेशन आफ प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गृह मंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट उनके निवास पर अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान फेडरेशन आॅफ प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने अनिल विज का कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान कुलभूषण शर्मा ने अनिल विज को बताया कि सरकार ने एसएलसी की अनिवार्यता को खत्म करने का जो निर्णय लिया है, वह गल्त है। क्योंकि इसके चलते जितने भी पुराने बच्चों ने सत्र की बकाया राशि नही दी है, वे सरकारी स्कूलों में चले जाएंगे। जिस कारण प्राईवेट स्कूलों की कमर टूट जाएगी। कुलभूषण ने कहा कि पिछले पांच महीने से प्राईवेट स्कूलों की फीस नही आई है, जिससे अध्यापकों को सैलरी देने का संकट खड़ा हो गया है। कुलभूषण शर्मा ने अनिल विज से फेडरेशन आॅफ प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से मांग कि है की स्कूलों को वितीय सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अभी तक पिछले कई वर्षो से 134ए में पढ़ रहे छात्रों के बिल बकाया है, वे 134ए के सभी स्कूलों के बिल शीघ्र अति शीघ्र भुगतान स्कूलों के खाते में पैसे डाले जाए।
- Home
- / Education, Haryana, Main Story